पटना: अपने आक्रमक रवैये से तेज प्रताप एक बार फिर से चर्चे में आ गए है. इस बार उन पर अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ उलझने और धक्का-मुक्की का आरोप लगा है. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बैनर देख भड़के तेज प्रताप
दरअसल, तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी संग दानापुर में आरजेडी के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. यहां वो कार्यालय के बाहर और अंदर लगे बैनर देखकर भड़क गए. यहां लगे बैनरों पर उनकी तस्वीर नहीं थी. इससे तेजप्रताप आगबबूला हो गए और अपने कार्यकर्ताओं से उलझ गए और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की.
राबड़ी देवी ने कराया मामला शांत
हालांकि बाद में राबड़ी देवी के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत काराया गया. इस घटना के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर इसका विरोध जताया.
मीडियाकर्मी से बदसलूकी
वहीं, इस पूरे घटना क्रम के दौरान तेज प्रताप ने मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. कार्यक्रम के समाप्त होने तक राबड़ी देवी और तेजप्रताप ने कैमरे से दूरी बनाए रखा.
दानापुर पहुंचे थे तेज प्रताप
बता दें कि पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के चुनाव प्रचार में तेज प्रताप दानापुर पहुंचे थे. यहां जनसंपर्क के बाद उन्हें आरजेडी कार्यालय का उद्घाटन करना था. मगर इससे पहले यहां बैनर को लेकर यह विवाद हो गया.