बक्सर: जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच गांव में नर्तकियों के बीच आपसी विवाद की घटना देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई, अचानक गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति ने बताया कि गोली उसके होंठ को छूते हुए निकल गई.
बक्सर में डांसरों के बीच मारपीट: स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंचे. हालांकि डुमरांव अनुमंडल एएसपी श्रीराज ने गोली चलने की बात से इनकार किया है.
एक युवक को लगी गोली: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढाकाइच में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सन्नी यादव नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित पायल आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी पूनम, खुशी और पूर्व में काम कर चुकी सोनाली नामक नर्तकी के बीच विवाद हो गया. सोनाली पहले इसी आर्केस्ट्रा में काम करती थी. लेकिन बाद में पूनम और खुशी के आ जाने के बाद उसे वहां से निकाल दिया गया था.
पूरा मामला: इस घटना के बाद नाराज सोनाली का पूनम और खुशी से पहले फोन पर कहासुनी हुई. फिर सोनाली अनुज नामक एक व्यक्ति के साथ ढकाइच स्थित आर्केस्ट्रा में पहुंच गई. जहां पहले तीनों नर्तकियों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच खुद को भीड़ में घिरा हुआ देखकर अनुज नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलियां चला दी. जिसमें एक गोली समीप ही खड़े लेवाड़ गांव निवासी विसर्जन यादव के 23 वर्षीय पुत्र छट्ठू यादव को जा लगी. उधर अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुमित सौरभ ने कहा कि घायल ने बताया है कि उसे गोली लगी है. हालांकि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
"गोली मेरे होंठ को छूती हुई निकल गई. गोलियां चलने के बाद आसपास दहशत का माहौल कायम हो गया. सभी भाग निकले."- छट्ठू, घायल युवक
"गोली चलने की बात अफवाह मात्र है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है."-श्रीराज, एएसपी, डुमरांव अनुमंडल