बक्सरः राज्य सहित जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे कोरोना संक्रमण की गंभीरता को बताते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है. जिलावासी हमारा परिवार हैं. और वे अपने परिवार को बचाने के लिए हर उपाय कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः PMCH के कोरोना वार्ड में बेड फुल, 11 साल के संक्रमित बच्चे की मौत
'संक्रमण की स्थिति काफी गम्भीर'
जिलाधिकारी ने कहा कि 1 मार्च से 09 अप्रैल तक कुल 36137 लोगो की जांच की गई है. जिसमें कुल 89 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. होली के बाद कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ें हैं. लेकिन बावजूद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. वर्ष 2021 में 17 जनवरी 2021 को अंतिम व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद भी कोरोना टेस्टिंग जिले में लगातार जारी था, लेकिन 18 मार्च तक कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला. फिर 19 मार्च के बाद से संक्रमण का सिलसिला शुरू हो गया.
इसे भी पढ़ेंः RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 6 से 7 दिन, आरएमआरआई संस्था की तकनीकी खामी है वजह
'जिलावासी हमारा परिवार'
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की जा रही है, और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा जांच करवाने के निर्देश दिये गये हैं. सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा गया है. कोविड-19 के लिए तैयार किए गये अस्पतालों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है. वहीं कोविड-19 टीकाकरण की गति भी तेज की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिलेवासी हमारा परिवार हैं, और उनकी सुरक्षा के लिए वे तैयार हैं. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों से सहयोग करने की अपील की है.