औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में से पुलिस ने एक मनचला को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि उसने सोशल साइट फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी. इस मामले में गम्हरिया गांव निवासी राजकुमार पांडे ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.
आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि अतरौली गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार ने अपने मोबाइल से फेसबुक पर एक महिला की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के बाद अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद ओबरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी राजकुमार पांडे ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. कुछ दिनों बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान मनचले युवक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर
ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करेगा और इसे लेकर अगर आवेदन मिलता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.