ETV Bharat / state

ई टिकटिंग के खेल में लाखों के वारे न्यारे, रेलवे पुलिस ने अवैध ई टिकट विक्रेता का किया भंडाफोड़ - Illegal Eticket seller

औरंगाबाद जिले में रफीगंज आरपीएफ पुलिस ने ई टिकटिंग के खेल का भंडाफोड़ किया है. घटनास्थल से लाखों का अवैध टिकट बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को टिकट की काला बाजारी करने के जुर्म में रेलवे अधिनियम धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें खबर...

e-ticketing
e-ticketing
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:46 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड (Pandit Deendayal Upadhyay Gaya Railway Division) के रफीगंज आरपीएफ (RPF) द्वारा अवैध ई टिकट विक्रेता (Illegal Eticket seller) का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-बिहार में बैठे बैठे केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर 1 लाख ठगे, 2 गिरफ्तार

"रफीगंज शहर के राजाबगीचा निवासी मुस्कान ट्रेवल्स से 5 लाख रुपये का ई टिकट बरामद किया गया है. जो कि फर्जी I'd IRCTC पर बनाकर टिकट का लेनदेन करते थे. जिसमें दुकान संचालक कसमा थाना क्षेत्र के नाराईच गांव निवासी मोहम्मद सम्दानी के बेटे मोहम्मद सिकंदर को गिरफ्तार किया गया है." - वीके सिंह, रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर


लाखों का अवैध टिकट बरामद: रफीगंज थाना के सामने स्थित पंकज सर्विस सेंटर से ₹1 लाख का अवैध ई टिकट बरामद किया गया. जिसमें दुकानदार संचालक मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रजोई बाजार से फैज कैफे सेंटर के दुकान संचालक मुस्फिल थाना क्षेत्र के वैसैनी गांव निवासी सत्तार मियां के बेटे मोहम्मद अकरम आलम को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से ₹20 हजार का अवैध टिकट बरामद किया गया है.


लैपटॉप और अन्य चीजें बरामद: सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से लैपटॉप सीपीयू माउस कीबोर्ड सहित अन्य चीजें बरामद की गई है. सभी को टिकट की काला बाजारी को लेकर रेलवे अधिनियम धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड (Pandit Deendayal Upadhyay Gaya Railway Division) के रफीगंज आरपीएफ (RPF) द्वारा अवैध ई टिकट विक्रेता (Illegal Eticket seller) का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-बिहार में बैठे बैठे केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर 1 लाख ठगे, 2 गिरफ्तार

"रफीगंज शहर के राजाबगीचा निवासी मुस्कान ट्रेवल्स से 5 लाख रुपये का ई टिकट बरामद किया गया है. जो कि फर्जी I'd IRCTC पर बनाकर टिकट का लेनदेन करते थे. जिसमें दुकान संचालक कसमा थाना क्षेत्र के नाराईच गांव निवासी मोहम्मद सम्दानी के बेटे मोहम्मद सिकंदर को गिरफ्तार किया गया है." - वीके सिंह, रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर


लाखों का अवैध टिकट बरामद: रफीगंज थाना के सामने स्थित पंकज सर्विस सेंटर से ₹1 लाख का अवैध ई टिकट बरामद किया गया. जिसमें दुकानदार संचालक मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रजोई बाजार से फैज कैफे सेंटर के दुकान संचालक मुस्फिल थाना क्षेत्र के वैसैनी गांव निवासी सत्तार मियां के बेटे मोहम्मद अकरम आलम को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से ₹20 हजार का अवैध टिकट बरामद किया गया है.


लैपटॉप और अन्य चीजें बरामद: सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से लैपटॉप सीपीयू माउस कीबोर्ड सहित अन्य चीजें बरामद की गई है. सभी को टिकट की काला बाजारी को लेकर रेलवे अधिनियम धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.