औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला आया है. एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारा पति फरार है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना दाउदनगर के मखरा अयोध्या बिगहा गांव की है. बताया जा रहा है कि अयोध्या बिगहा गांव के निवासी सोहन वर्मा अपने ससुराल में रहता था. उसने गुरुवार को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पांच साल पहले भी उसने अपने चाचा की हत्या कर दी थी. उस मामले में वो जमानत पर जेल से बाहर आया था. वहीं मृतका के पिता युगल मेहता ने बताया कि उनका दामाद सोहन वर्मा प्रतिदिन शराब पीकर परिवार के सभी सदस्यों से मारपीट करता था, वो नशे में अपने पत्नी के अलावे बच्चों की भी पिटाई करता था.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. कई स्थानों पर छापामारी भी की गई. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष तार बाबू यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला सोहन वर्मा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.