औरंगाबाद: अंबा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने कुटुंबा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था देखकर बीडीओ भड़क गए. साथ ही नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कर्मियों और अधिकारियों में समन्वय का अभाव दिखा. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने की जानकारी मिली. कई स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिलने की शिकायत की. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में वो कोरोना से कैसे निपटेंगे.
अस्पताल में गाइडलाइनों का नहीं होता है पालन
प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि जिले में सबसे ज्यादा कुटुंबा रेफरल अस्पताल के ही स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव हुए हैं. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के अलावा, कोविड-19 जांच काउंटर और कई जगहों पर सोशल डिस्टेंस का अभाव दिखा. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा.