ETV Bharat / state

VIDEO: नई सरकार में ऐसे ही मिलेगा रोजगार? उद्योग मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके

औरंगाबाद उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में बार बालाओं के डांस (BarBala Dance In Udyog Mela) देखकर लोग अब ये पूछने लगे हैं कि क्या नई सरकार में अब लोगों को ऐसे ही मिलेगा रोजगार. पढ़ें पूरी खबर... उद्योग मेला

न
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 12:08 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में जिलास्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम (Udyog Mela Cum Exhibition Program In Aurangabad) में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं, उद्यमियों और विभाग के कर्मियों ने इसका भरपूर मजा लिया. इस वीडियो को देखकर अब लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या नई सरकार में अब ऐसे आएगा उद्योग, क्या लोगों को ऐसे ही मिलेगा रोजगार?

ये भी पढ़ेंः पटना में महिला उद्योग मेला का हुआ समापन, महिलाओं ने ETV भारत के साथ शेयर की फीडबैक

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को किया आमंत्रितः औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में सरकार की ओर से आयोजित उद्योग मेला में डांसर ने 'चढ़ती जवानी तुझपे लुटाऊंगी' जैसे गानों से लेकर गिट्टू गिलहरी तक के गानों पर बार बालाओं ने जमकर नृत्य किए. बिहार में इस तरह के डांस तो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन सरकारी आयोजन में मंच में बार-बालाओं के अश्लील डांस देख लोग अचंभित हैं. सवाल ये है कि क्या ऐसे अश्लील डांस और ठुमकों से जिले में निवेशक आएंगे और लोगों का रोजगार मिलेगा. आपको बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उद्योग मेला का उद्घाटन कर उद्यमियों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है.

मंच पर बैठे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य
मंच पर बैठे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य

जिला स्तरीय उद्योग मेला का हुआ आयोजनः दरअसल बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार उद्योग विभाग पटना (Industries Department Patna) के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में 14, 15 और 16 अक्टूबर 2022 को औरंगाबाद में जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रदशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया, लेकिन उद्घाटन समारोह समाप्त होने और मंत्री जी के जाते ही मंच पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य कार्यक्रम में परोसे गए. जिसके बाद ये सवाल खड़े होने लगे कि भला उद्योग मेला सह प्रदर्शनी में बार बालाओं के ठुमके की क्या जरूरत पड़ गई.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में जिलास्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम (Udyog Mela Cum Exhibition Program In Aurangabad) में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं, उद्यमियों और विभाग के कर्मियों ने इसका भरपूर मजा लिया. इस वीडियो को देखकर अब लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या नई सरकार में अब ऐसे आएगा उद्योग, क्या लोगों को ऐसे ही मिलेगा रोजगार?

ये भी पढ़ेंः पटना में महिला उद्योग मेला का हुआ समापन, महिलाओं ने ETV भारत के साथ शेयर की फीडबैक

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को किया आमंत्रितः औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में सरकार की ओर से आयोजित उद्योग मेला में डांसर ने 'चढ़ती जवानी तुझपे लुटाऊंगी' जैसे गानों से लेकर गिट्टू गिलहरी तक के गानों पर बार बालाओं ने जमकर नृत्य किए. बिहार में इस तरह के डांस तो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन सरकारी आयोजन में मंच में बार-बालाओं के अश्लील डांस देख लोग अचंभित हैं. सवाल ये है कि क्या ऐसे अश्लील डांस और ठुमकों से जिले में निवेशक आएंगे और लोगों का रोजगार मिलेगा. आपको बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उद्योग मेला का उद्घाटन कर उद्यमियों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है.

मंच पर बैठे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य
मंच पर बैठे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य

जिला स्तरीय उद्योग मेला का हुआ आयोजनः दरअसल बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार उद्योग विभाग पटना (Industries Department Patna) के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में 14, 15 और 16 अक्टूबर 2022 को औरंगाबाद में जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रदशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया, लेकिन उद्घाटन समारोह समाप्त होने और मंत्री जी के जाते ही मंच पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य कार्यक्रम में परोसे गए. जिसके बाद ये सवाल खड़े होने लगे कि भला उद्योग मेला सह प्रदर्शनी में बार बालाओं के ठुमके की क्या जरूरत पड़ गई.

Last Updated : Oct 15, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.