भोजपुर: कोरोना काल में भी शादी ब्याह के रौनक में कोई कमी नहीं आ रही है. जिले में भी शादियों के रौनक देखने को मिल रहा है. लेकिन इस लग्न को फीका बनाता एक वीडियो जिले में जमकर वायरल हो रहा है. जिले के एक शादी समारोह मे कुछ युवाओं द्वारा हाथ में राइफल लेकर नाचने का वीडियो वायरल हुआ है.
नर्तकी को बंदूक की नोक पर नचवाया
वीडियो में कुछ युवा अपने हाथों में राईफल और अवैध पिस्टल लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहे है. वहीं, इस वीडियो में युवा नर्तकी को जबरन पिस्टल थमा कर नाचने को मजबूर कर रहे हैं. वहीं, इस तरह की दो वीडियो वायरल हो रही है. स्थानीय लोगों जानकारी के मुताबिक अन्य दो वीडियो जिले के सिकरहट्टा थाने के सिरकौल का बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद खुली पुलिस की आंख
वहीं, शादी-ब्याह में लहराते इन वीडियो के बाद जिला पुलिस प्रशासन की आंख खुली. पुलिस ने वीडियो में हवा में लहराते हुए दिखाई पड़ने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी 6 दिसंबर को दुल्हा बनने वाला था. जिसे भी निशानदेही के आधार पर गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया है. वहीं, हथियारों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है.