ETV Bharat / state

Bhojpur News: SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा, आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम कर किया हंगामा - भोजपुर में एसएसबी जवान का पार्थिव शरीर

भोजपुर में एसएसबी जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर पीड़ित परिवार के लिए कई मांगों की सूची रखी. वहीं एएसपी के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. एसएसबी जवान की अरुणाचल प्रदेश में हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

SSB jawan martyred in Arunachal Pradesh
SSB jawan martyred in Arunachal Pradesh
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 1:12 PM IST

SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा

भोजपुर: बिहार के आरा के SSB जवान की अरुणाचल प्रदेश के शेरेगांव में हत्या कर दी गई. मेस में खाने के विवाद में साथी जवान ने ही खंजर से आरा के पदमिनिया गांव निवासी राकेश यादव की हत्या कर दी. जवान का पार्थिव शव शनिवार को आरा पहुंचा लेकिन गांव पहुचने से पहले ही सरैया बाजार पर परिजन और ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. लोगों ने SSB के अधिकारी पर एफआईआर और सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें- Bihar News: अरुणाचल प्रदेश में बिहार के SSB जवान की हत्या, साथी जवान पर आरोप

जवान की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा: काफी देर तक सड़क जाम किया गया. बाद में एएसपी हिमांशु के आश्वासन पर परिजनों ने जाम को हटाया. ज्ञात हो कि 16 फरवरी की रात मेस में खाना को लेकर SSB जवान का उनके साथियों के साथ विवाद हो गया था. विवाद में साथी ने ही खंजर से हमला कर राकेश यादव की हत्या कर दी थी. ये सूचना जैसे ही पदमिनिया गांव में मौजूद परिजनों को मिली यहां चीख-पुकार मच गई.

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. यूनिट जवान का पार्थिव शरीर लेकर आरा पहुंची जहां, गांव जाने से पहले ही सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण और परिजनों ने यूनिट की शव गाड़ी को सरैया बाजार पर ही रोक दिया और अपने मांग को ले कर सड़क जाम कर दिया. मृत जवान के भाई जितेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उसके भाई की कैसे हत्या हुई है ये वहां के अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं

"मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई है. हत्या में कौन कौन जवान शामिल है ये भी नहीं बताया जा रहा है. इसलिए हमलोग मांग करते हैं कि किसी जांच एजेंसी से इस केस की निष्पक्ष जांच कराई जाए. दूसरी मांग है कि जिस जवान ने भी हत्या की है उसको डिसमिस कर फांसी की सजा दिलवाई जाए और उसपर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाए. मेरे भाई को SSB यूनिट शहीद का दर्जा नहीं दे रही है उसको शहीद का दर्जा देते हुए उसके परिवार के जीवनयापन के लिए पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी का लाइसेंस दिया जाय."-जितेंद्र यादव, जवान का भाई

'आरोपी गिरफ्तार, मांगों से एसएसबी को कराया जाएगा अवगत': सारी मांगों को सुनने के बाद आरा एएसपी हिमांशु ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मांगों की जानकारी को भोजपुर पुलिस के माध्यम से एसएसबी तक पहुंचा दिया जायेगा.मौके पर मौजूद एएसपी हिमांशी ने कहा की "यूनिट में हमारी बात हुई है, हत्या का आरोपी जवान अरेस्ट हो चुका है. उसपर 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इनकी अन्य जो मांगें हैं उसको वहां तक पुलिस के माध्यम से पहुंचा दिया जायेगा."

SSB जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा

भोजपुर: बिहार के आरा के SSB जवान की अरुणाचल प्रदेश के शेरेगांव में हत्या कर दी गई. मेस में खाने के विवाद में साथी जवान ने ही खंजर से आरा के पदमिनिया गांव निवासी राकेश यादव की हत्या कर दी. जवान का पार्थिव शव शनिवार को आरा पहुंचा लेकिन गांव पहुचने से पहले ही सरैया बाजार पर परिजन और ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. लोगों ने SSB के अधिकारी पर एफआईआर और सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें- Bihar News: अरुणाचल प्रदेश में बिहार के SSB जवान की हत्या, साथी जवान पर आरोप

जवान की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा: काफी देर तक सड़क जाम किया गया. बाद में एएसपी हिमांशु के आश्वासन पर परिजनों ने जाम को हटाया. ज्ञात हो कि 16 फरवरी की रात मेस में खाना को लेकर SSB जवान का उनके साथियों के साथ विवाद हो गया था. विवाद में साथी ने ही खंजर से हमला कर राकेश यादव की हत्या कर दी थी. ये सूचना जैसे ही पदमिनिया गांव में मौजूद परिजनों को मिली यहां चीख-पुकार मच गई.

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. यूनिट जवान का पार्थिव शरीर लेकर आरा पहुंची जहां, गांव जाने से पहले ही सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण और परिजनों ने यूनिट की शव गाड़ी को सरैया बाजार पर ही रोक दिया और अपने मांग को ले कर सड़क जाम कर दिया. मृत जवान के भाई जितेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उसके भाई की कैसे हत्या हुई है ये वहां के अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं

"मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई है. हत्या में कौन कौन जवान शामिल है ये भी नहीं बताया जा रहा है. इसलिए हमलोग मांग करते हैं कि किसी जांच एजेंसी से इस केस की निष्पक्ष जांच कराई जाए. दूसरी मांग है कि जिस जवान ने भी हत्या की है उसको डिसमिस कर फांसी की सजा दिलवाई जाए और उसपर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाए. मेरे भाई को SSB यूनिट शहीद का दर्जा नहीं दे रही है उसको शहीद का दर्जा देते हुए उसके परिवार के जीवनयापन के लिए पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी का लाइसेंस दिया जाय."-जितेंद्र यादव, जवान का भाई

'आरोपी गिरफ्तार, मांगों से एसएसबी को कराया जाएगा अवगत': सारी मांगों को सुनने के बाद आरा एएसपी हिमांशु ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मांगों की जानकारी को भोजपुर पुलिस के माध्यम से एसएसबी तक पहुंचा दिया जायेगा.मौके पर मौजूद एएसपी हिमांशी ने कहा की "यूनिट में हमारी बात हुई है, हत्या का आरोपी जवान अरेस्ट हो चुका है. उसपर 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इनकी अन्य जो मांगें हैं उसको वहां तक पुलिस के माध्यम से पहुंचा दिया जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.