भोजपुरः जिले के कोइलवर स्थित हाई स्कूल में 33 लोगों को स्वास्थ जांच के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है. खाने पीने की समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसपर वहां मौजूद अंचल सह प्रखंड के नजीर गणेश पांडेय ने मजदूरों और मीडियाकर्मी से बदतमीजी की.
33 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
बताया जा रहा है कि पैदल घर जा रहे 33 लोगों को स्वास्थ जांच के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. लेकिन उनके खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई. जिसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
ईटीवी भारत के संवाददाता से की बदतमीजी
मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने व्यवस्था को लेकर कहा कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं अंचल सह प्रखंड के नजीर गणेश पांडे भी मौके पर मौजूद थे. देखने से वे पूरी तरह नशे में धुत लग रहे थे. सवाल पूछे जाने पर उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से बदतमीजी करते हुए कहा की आप इनको राशन क्यों नही दे देते हैं? वहीं उन्होंने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को गाली देते हुए कहा कि इन लोगों की व्यवस्था जिला प्रशासन क्यों कराएगी? ये लोग पहले बता कर आए थे क्या?
नजीर का कराया जाएगा मेडिकल चेकअप
मामले में कोइलवर सीओ और बीडीओ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वही कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी ने जांच मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही नजीर गणेश पांडे का नशे में होने की पुष्टि करने के लिए मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा.