ETV Bharat / state

भोजपुर में गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ CPI (ML) का धरना प्रदर्शन - protests against gopalganj murder case

भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रूपचक कांड के पीड़ितों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही माले व राजद विधायकों पर किए गए मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया.

CPIML protest against gopalganj murder case in bhojpur
गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ माले नेताओं का धरना प्रदर्श
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:51 PM IST

भोजपुर: जिले में गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल ने धरना प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन पीरो, बरॉव, अगिआंव बाजार, केशवां और लहठान प्रखंडों में आयोजित की गई. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ मुआवजा और जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है.

इस धरना प्रदर्शन के दौरान माले नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन में बीजेपी और जेडीयू संरक्षित अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सरकार के संरक्षण में अपराधी खुलेआम अपने राजनीतिक विरोधियों और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने आंदोलनकारियों को गोलियों से भून रहा है. वहीं, कुछ जगहों पर लाठी-डंडे से पीटकर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर विरोधियों की आवाज को बंद किया जा रहा है. ये सब घोर निंदनीय ही नहीं लोकतंत्र विरोधी भी है.

CPIML protest against gopalganj murder case in bhojpur
गोपालगंज हत्यकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल का धरना परदर्शन

मुआवजे के साथ सुरक्षा की गारंटी देने की मांग
इसके अलावा माले नेताओं ने गोपालगंज हत्याकांड के पीड़ित के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग के साथ घायल जेपी यादव की बेहतर इलाज की व्यवस्था और उसके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. साथ ही सभी विरोधियों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की गई.

सरकार पर आरोप
इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय हैं. हत्याकांड से पूरा गोपालगंज दहल उठा है और अमरेंद्र पांडेय का अब तक गिरफ्तार नहीं होना, सुशासन की सरकार के माथे पर कलंक का टीका है. अगर नीतीश सरकार जनता और लोकतंत्र के प्रति थोड़ा भी जबाबदेह हैं तो अमरेंद्र पांडेय को तुरंत गिरफ्तार कर उसकी विधानसभा सदस्यता रद्द करें.

भोजपुर: जिले में गोपालगंज हत्याकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल ने धरना प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन पीरो, बरॉव, अगिआंव बाजार, केशवां और लहठान प्रखंडों में आयोजित की गई. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ मुआवजा और जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है.

इस धरना प्रदर्शन के दौरान माले नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन में बीजेपी और जेडीयू संरक्षित अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सरकार के संरक्षण में अपराधी खुलेआम अपने राजनीतिक विरोधियों और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने आंदोलनकारियों को गोलियों से भून रहा है. वहीं, कुछ जगहों पर लाठी-डंडे से पीटकर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर विरोधियों की आवाज को बंद किया जा रहा है. ये सब घोर निंदनीय ही नहीं लोकतंत्र विरोधी भी है.

CPIML protest against gopalganj murder case in bhojpur
गोपालगंज हत्यकांड के खिलाफ सीपीआई एमएल का धरना परदर्शन

मुआवजे के साथ सुरक्षा की गारंटी देने की मांग
इसके अलावा माले नेताओं ने गोपालगंज हत्याकांड के पीड़ित के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग के साथ घायल जेपी यादव की बेहतर इलाज की व्यवस्था और उसके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. साथ ही सभी विरोधियों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की गई.

सरकार पर आरोप
इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय हैं. हत्याकांड से पूरा गोपालगंज दहल उठा है और अमरेंद्र पांडेय का अब तक गिरफ्तार नहीं होना, सुशासन की सरकार के माथे पर कलंक का टीका है. अगर नीतीश सरकार जनता और लोकतंत्र के प्रति थोड़ा भी जबाबदेह हैं तो अमरेंद्र पांडेय को तुरंत गिरफ्तार कर उसकी विधानसभा सदस्यता रद्द करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.