भागलपुर: पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. जिले स्टेशन चौक पर एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने एक दिवसीय अनशन किया.
प्रदर्शन कर रहे नीरज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू कर देश भेदभाव किया जा रहा है. देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है. जेएनयू के छात्रों के ऊपर सुनियोजित हमला करवाया जा रहा है. उन पर मुकदमा दर्ज करवाजा जा रहा है. इस सब के विरोध में एक दिवसीय अनशन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 208 शिक्षाविदों ने PM को लिखा पत्र, कैंपस में हिंसा के लिए लेफ्ट विंग को बताया जिम्मेदार
विपक्ष कर रहा विरोध
बता दें कि पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. देश के कई हिस्सों में इसको लेकर हिंसक प्रदर्शन भी हुआ. वहीं, इस कानून को लेकर जेडीयू समर्थन कर रही है. लेकिन एनआरसी का विरोध कर रही है. जेडीयू के इस स्टैंड पर राजद सरकार को घेर रही है.