बेगूसरायः मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम मामले को लेकर नीतीश कुमार कटघरे में है. बेतिया में शेल्टर होम कांड की पीड़ित लड़की के साथ दोबारा दुष्कर्म की घटना को लेकर बेगूसराय में विरोध का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज बेगूसराय महिला कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कर लड़कियों ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बेतिया में हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर छात्राओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसका विरोध अब छात्राओं ने खुलकर करना शुरू कर दिया है. जिले में एआईएसएफ के बैनर तले छात्राओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथों न तो बिहार की लड़कियां, न ही महिलाएं और न ही शेल्टर की लड़कियां सुरक्षित हैं.
छात्राओं ने की महिला सुरक्षा की मांग
छात्राओं का आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार घटना की लीपापोती में लग गई है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आवाज उठाई है कि जल्द से जल्द पुलिस लड़की को न्याय दिलाए और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. छात्रों की मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग की.