ETV Bharat / state

6 मार्च से शुरू होगा सामाजिक समरसता कुंभ, कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 8:50 PM IST

बता दें कि पूरे बिहार में माता शबरी का किसी भी जिले में मंदिर स्थापित नहीं है. इसको लेकर यहां आयोजित समरसता कुंभ की तैयारी के लिए बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयरामदास के आवास पर बैठक आयोजित की गई. इस समरसता कुंभ में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बिहार के राज्यपाल सहित कई सांसद और विधायक के शामिल होने की संभावना है.

समरसता कुंभ की तैयारी
समरसता कुंभ की तैयारी

बेगूसराय: जिले के कुसमहोत गांव में आगामी 6 मार्च से समरसता कुंभ का आयोजन किया जाना है. जिसमें देश के कई नामचीन लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर माता शबरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी.

समरसता कुंभ की तैयारी
बताया जा रहा है कि पूरे बिहार में माता शबरी का किसी भी जिले में मंदिर स्थापित नहीं है. इसको लेकर यहां आयोजित समरसता कुंभ की तैयारी के लिए बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयरामदास के आवास पर बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार, समरसता प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह समेत समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. इस समरसता कुंभ में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बिहार के राज्यपाल सहित कई सांसद और विधायक के शामिल होने की संभावना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई दिग्गज लोगों के शामिल होने की संभावना
बता दें कि वनवासी कल्याण आश्रम पिछले दो दशक से कुसमहोत गांव को गोद लेकर वहां रहने वाले महादलितों के जीवन स्तर में सुधार का काम कर रही है. इस बाबत बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक आगामी 6 मार्च से आयोजित समरसता कुंभ बेगूसराय के लिए ऐतिहासिक होगा. इसमें देश के कई नामचीन हस्ती शामिल होंगे.

बेगूसराय: जिले के कुसमहोत गांव में आगामी 6 मार्च से समरसता कुंभ का आयोजन किया जाना है. जिसमें देश के कई नामचीन लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर माता शबरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी.

समरसता कुंभ की तैयारी
बताया जा रहा है कि पूरे बिहार में माता शबरी का किसी भी जिले में मंदिर स्थापित नहीं है. इसको लेकर यहां आयोजित समरसता कुंभ की तैयारी के लिए बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयरामदास के आवास पर बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार, समरसता प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह समेत समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. इस समरसता कुंभ में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बिहार के राज्यपाल सहित कई सांसद और विधायक के शामिल होने की संभावना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई दिग्गज लोगों के शामिल होने की संभावना
बता दें कि वनवासी कल्याण आश्रम पिछले दो दशक से कुसमहोत गांव को गोद लेकर वहां रहने वाले महादलितों के जीवन स्तर में सुधार का काम कर रही है. इस बाबत बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक आगामी 6 मार्च से आयोजित समरसता कुंभ बेगूसराय के लिए ऐतिहासिक होगा. इसमें देश के कई नामचीन हस्ती शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.