बेगूसराय: जिले के प्रसिद्ध गंगा तट सिमरिया धाम में जहां एक तरफ कल्पवास मेले में आए श्रद्धालु गंगा पूजन में भावविभोर हैं, वहीं दूसरी ओर ओझा गुनी और तंत्र मंत्र का खेल भी कल्पवास मेले की आड़ में परवान चढ़ रहा है. सिमरिया गंगा तट पर नामी-गिरामी ओझा और तांत्रिक जमा हुए हैं जिनके संरक्षण में लोग झाड़-फूंक और ओझा गुनी का खेल सीख रहे हैं.
इस खेल में महिलाओं की भी भागीदारी है. साधना और गीत भजन के बाद महिलाओं के शरीर में गोसाई लाने का दावा ओझा गुनी करते हैं. वहां उपस्थित महिलाएं भी तंत्र मंत्र और ओझा गुनी के चक्कर में भाव विभोर दिखती हैं.
अंधविश्वास का खेल
आश्चर्य की बात यह है कि जहां एक ओर भारत जैसा विकासशील देश के वैज्ञानिक विज्ञान के क्षेत्र में लगातार नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, चंद्रयान जैसे ग्रहों का प्रक्षेपण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग अंधविश्वास का शिकार हो रहे हैं. ये सारा खेल प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है.