ETV Bharat / state

कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार, कहा- लोगों को लड़ाना अफसोसजनक

आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ बेगूसराय में उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. कांग्रेस स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के गढ़ में अपनी सीट बचाने के साथ सीटों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा लगातार जिले में कैंप कर रहे हैं. वहीं, 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का भी प्रयास है.

begusarai
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:37 AM IST

बेगूसराय: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के गढ़ में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. खुद प्रदेश अध्यक्ष बार-बार बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने के लिए बेगूसराय में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

गुरुवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और स्थानीय विधायक अमिता भूषण ने किया. इस मौके पर मदन मोहन झा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार शांति भंग करने में लगी है. सरकार समय-समय पर लोगों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. जिसे जनता बड़ी मुस्तैदी से विफल कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार लोगों को आपस में उलझा रही है.

begusarai
कांग्रेस विधायक अमिता भूषण

'दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'
दिल्ली हिंसा पर अफसोस जाहिर करते हुए मदन मोहन झा ने लोगों से बहकावे में नहीं आने की अपील की. दिल्ली में हिंसा के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि दिल्ली की व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार

स्थानीय कांग्रेस विधायक अमिता भूषण ने कहा कि सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचा रहे हैं. हालांकि, समय के साथ-साथ इसमें स्थिरता आई है, जिसे दूर करने के लिए प्रशिक्षण शिविर कारगर साबित होगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने इसे चुनाव की तैयारी बताया है. प्रशिक्षण शिविर 7 दिनों तक चलने वाली है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया जाएगा.

बेगूसराय: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के गढ़ में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. खुद प्रदेश अध्यक्ष बार-बार बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने के लिए बेगूसराय में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

गुरुवार से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और स्थानीय विधायक अमिता भूषण ने किया. इस मौके पर मदन मोहन झा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार शांति भंग करने में लगी है. सरकार समय-समय पर लोगों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. जिसे जनता बड़ी मुस्तैदी से विफल कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार लोगों को आपस में उलझा रही है.

begusarai
कांग्रेस विधायक अमिता भूषण

'दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'
दिल्ली हिंसा पर अफसोस जाहिर करते हुए मदन मोहन झा ने लोगों से बहकावे में नहीं आने की अपील की. दिल्ली में हिंसा के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि दिल्ली की व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार

स्थानीय कांग्रेस विधायक अमिता भूषण ने कहा कि सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचा रहे हैं. हालांकि, समय के साथ-साथ इसमें स्थिरता आई है, जिसे दूर करने के लिए प्रशिक्षण शिविर कारगर साबित होगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने इसे चुनाव की तैयारी बताया है. प्रशिक्षण शिविर 7 दिनों तक चलने वाली है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.