ETV Bharat / state

डाक विभाग में 27 लाख के चेक की हेराफेरी, चार डाककर्मी निलंबित - Fraud Case in Begusarai

बेगूसराय डाक विभाग में 27 लाख रुपये की हेराफेरी (Fraud Case in Begusarai) की गई है. इस मामले में चार डाककर्मी निलंबित भी हुए हैं. फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

डाक विभाग में 27 लाख के चेक की हेराफेरी
डाक विभाग में 27 लाख के चेक की हेराफेरी
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 11:03 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय डाक विभाग (Begusarai postal department) में 27 लाख रुपए के चेक की हेराफेरी का मामला सामने आया है. हालांकि, इस मामले में डाक अधीक्षक ने हेराफेरी की घटना से इनकार किया है. दरअसल, पूरा मामले की शुरुआत चेक के गुम हो जाने के बाद से हुआ. बताया जा रहा कि चेक गुम हो जाने के एक महीने बाद चेक के माध्यम से निकासी की गई. इस मामले में विभाग के चार डाक कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: सहरसा में SBI से 86 हजार की अवैध निकासी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

मामले की जांच के लिए टीम गठन: विभागीय पदाधिकारियों की माने तो मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर में गायब हुए 27 लाख के चेक को एक महीने बाद बेनाम खाता खोलकर पैसे की निकासी की कोशिश की गई. डाक अधीक्षक ने शक होने पर पैसा की निकसी पर रोक लगा दी. जो व्यक्ति रुपये निकालने आया था, वह दो लाख रुपये छोड़ कर भाग गया. जिसे सरकारी खाते में जमा करा दिया गया. साथ ही तत्काल प्रभाव से चार डाक कर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

"ये चेक का मामला है, जो खो गया था. जिसकी जानकारी बैंक को भेज दिया गया था. इसके बावजूद भी चेक से 27 लाख रुपये की निकासी हुई है. यह जानकारी मिलते ही जांच कराई जाने पर मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. चेक बीते दिसंबर महीने में खो गया था. मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है" -दिनेश्वर साह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय

ऐसे हुआ मामले का खुलासा: पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बिहट उप डाकघर में एक व्यक्ति ने बेनाम खाता खुलवाकर राशि क गबन करने का प्रयास कर रहा था. उस व्यक्ति ने एक दिन दो लाख की राशि निकाली. लेकिन इसी क्रम में डाक विभाग के एक पदाधिकारी को उस पर संदेह हुआ और उसने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में व्यक्ति दो लाख की राशि छोड़कर मौके से फरार हो गया. तब जाकर पदाधिकारियों को शक हुआ और पूरे मामले की तहकीकात शुरू की गई. जिसके बाद नए-नए घोटाले सामने आने लगे.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय डाक विभाग (Begusarai postal department) में 27 लाख रुपए के चेक की हेराफेरी का मामला सामने आया है. हालांकि, इस मामले में डाक अधीक्षक ने हेराफेरी की घटना से इनकार किया है. दरअसल, पूरा मामले की शुरुआत चेक के गुम हो जाने के बाद से हुआ. बताया जा रहा कि चेक गुम हो जाने के एक महीने बाद चेक के माध्यम से निकासी की गई. इस मामले में विभाग के चार डाक कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: सहरसा में SBI से 86 हजार की अवैध निकासी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

मामले की जांच के लिए टीम गठन: विभागीय पदाधिकारियों की माने तो मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर में गायब हुए 27 लाख के चेक को एक महीने बाद बेनाम खाता खोलकर पैसे की निकासी की कोशिश की गई. डाक अधीक्षक ने शक होने पर पैसा की निकसी पर रोक लगा दी. जो व्यक्ति रुपये निकालने आया था, वह दो लाख रुपये छोड़ कर भाग गया. जिसे सरकारी खाते में जमा करा दिया गया. साथ ही तत्काल प्रभाव से चार डाक कर्मियों को निलंबित कर दिया गया.

"ये चेक का मामला है, जो खो गया था. जिसकी जानकारी बैंक को भेज दिया गया था. इसके बावजूद भी चेक से 27 लाख रुपये की निकासी हुई है. यह जानकारी मिलते ही जांच कराई जाने पर मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. चेक बीते दिसंबर महीने में खो गया था. मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है" -दिनेश्वर साह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय

ऐसे हुआ मामले का खुलासा: पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बिहट उप डाकघर में एक व्यक्ति ने बेनाम खाता खुलवाकर राशि क गबन करने का प्रयास कर रहा था. उस व्यक्ति ने एक दिन दो लाख की राशि निकाली. लेकिन इसी क्रम में डाक विभाग के एक पदाधिकारी को उस पर संदेह हुआ और उसने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में व्यक्ति दो लाख की राशि छोड़कर मौके से फरार हो गया. तब जाकर पदाधिकारियों को शक हुआ और पूरे मामले की तहकीकात शुरू की गई. जिसके बाद नए-नए घोटाले सामने आने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.