बेगूसराय: जिले में B.Ed अंतिम वर्ष के छात्रों को टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं किये जाने से छात्र नाराज हैं. इसके विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने बिहार सरकार के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला. छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
B.Ed के छात्रों ने किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने टीईटी और एसटीइटी की परीक्षा B.Ed के छात्रों को सम्मिलित नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला.
आगे भी आंदोलन करने दी चेतावनी
छात्र लगातार सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. बिहार सरकार ने B.Ed फाइनल ईयर के छात्रों को परीक्षा में नहीं शामिल करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो, वह आगे भी ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.