ETV Bharat / state

बेटी बोझ है क्या..? 6 साल की उम्र में मां का निधन, 16 साल की हुई तो सौतेली मां ने कर दिया सौदा - ईटीवी भारत बिहार

मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए जान तक गवां देतीं है पर वही अगर अपनी बेटी का सौदा करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. बिहार के बांका में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक सौतेली मां ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी को पैसे की लालच में एक अधेड़ के हाथों बेच दिया. लड़की जब 6 साल की थी तो उसकी मां का निधन हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में सौतेली मां ने नाबाबिग बेटी को बेचा.
बांका में सौतेली मां ने नाबाबिग बेटी को बेचा.
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:31 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में एक सौतेली मां के द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेचने (Sold Minor Daughter In Banka) का मामला सामने आया है. इसका खुलासा लड़की के चाचा ने खुद किया है. मामला चांदन प्रखंड क्षेत्र का है. जहां एक सौतेली मां ने अपनी 16 वर्ष के बेटी की शादी 45 बर्ष के अधेड़ के साथ मोटी रकम लेकर बेच दी.

यह भी पढ़ेंः बिहार : असम की युवती से चलती कार में गैंगरेप

छह वर्ष की थी तो मां गुजर गईः इसका खुलासा उसी लड़की के चाचा ने किया. उसने चेन्नई से मोबाइल पर बताया कि जिस बच्ची की शादी उसके सौतेली मां और पिता ने कर दिया है. उस बच्ची की मां का निधन सिर्फ छह वर्ष की अवस्था में ही हो गया था. उसका पालन पोषण उसकी सौतेली मां ने ही किया था. पर आज वह कुछ पैसे की लालच में उसने नाबालिग बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेच दी है.

जमुई में ले जाकर कर दी शादीः गांव में किसी को इस बात का पता नहीं चले इसलिए उसकी सौतेली मां ने उसकी शादी जमुई के एक मंदिर में जाकर कर दी. अधेड़ उम्र का व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला है उससे पैसे लेकर लड़की को बेच दिया गया. लड़की ने इसका विरोध भी की लेकिन माता-पिता के दबाव में उसे यह सौदा मंजूर करना पड़ा और उस अधेड़ के साथ जाना पड़ा.

लड़कियों की दलाली आम बातः ज्ञात हो कि बांका में लड़की की तस्करी (Trafficking Of Girls In Banka) होना आम बात है. और ऐसे में उस दलाल के माध्यम से लड़कियों को दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचा जाता है. वहां से लड़के लाकर यहां शादी करा दी जाती है. इस संबंध में हाल ही में उत्तर प्रदेश ले जा रही एक महिला ने थाने में आवेदन देकर मामला भी दर्ज करया था. लेकिन यह मामला कम होने की जगह लगातार बढ़ते जा रहा है.

'' मेरी पत्नी इसकी लिखित शिकायत थाने में देने जा रही थी. लेकिन उसके साथ गाली गलौज कर उसे रोक दिया गया, वह डर से थाने नहीं जा सकी. परमानंद यादव चेन्नई में मजदूरी का काम करता है. उसका इतनी जल्दी यहां आना संभव नहीं था वरना वह खुद शादी को रोक देता.'' -लड़की के चाचा

'' लड़की की उम्र जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार 19 वर्ष हो गयी है. और सभी लोगों को जानकारी देने के बाद यह शादी की गई. उसके चाचा उसकी शादी अपने एक रिश्तेदार से करना चाहते थे इसीलिए विरोध कर रहे हैं. लड़की को रुपए लेकर नहीं बेचा गया है.'' -लड़की की मां

बांकाः बिहार के बांका में एक सौतेली मां के द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेचने (Sold Minor Daughter In Banka) का मामला सामने आया है. इसका खुलासा लड़की के चाचा ने खुद किया है. मामला चांदन प्रखंड क्षेत्र का है. जहां एक सौतेली मां ने अपनी 16 वर्ष के बेटी की शादी 45 बर्ष के अधेड़ के साथ मोटी रकम लेकर बेच दी.

यह भी पढ़ेंः बिहार : असम की युवती से चलती कार में गैंगरेप

छह वर्ष की थी तो मां गुजर गईः इसका खुलासा उसी लड़की के चाचा ने किया. उसने चेन्नई से मोबाइल पर बताया कि जिस बच्ची की शादी उसके सौतेली मां और पिता ने कर दिया है. उस बच्ची की मां का निधन सिर्फ छह वर्ष की अवस्था में ही हो गया था. उसका पालन पोषण उसकी सौतेली मां ने ही किया था. पर आज वह कुछ पैसे की लालच में उसने नाबालिग बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेच दी है.

जमुई में ले जाकर कर दी शादीः गांव में किसी को इस बात का पता नहीं चले इसलिए उसकी सौतेली मां ने उसकी शादी जमुई के एक मंदिर में जाकर कर दी. अधेड़ उम्र का व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला है उससे पैसे लेकर लड़की को बेच दिया गया. लड़की ने इसका विरोध भी की लेकिन माता-पिता के दबाव में उसे यह सौदा मंजूर करना पड़ा और उस अधेड़ के साथ जाना पड़ा.

लड़कियों की दलाली आम बातः ज्ञात हो कि बांका में लड़की की तस्करी (Trafficking Of Girls In Banka) होना आम बात है. और ऐसे में उस दलाल के माध्यम से लड़कियों को दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचा जाता है. वहां से लड़के लाकर यहां शादी करा दी जाती है. इस संबंध में हाल ही में उत्तर प्रदेश ले जा रही एक महिला ने थाने में आवेदन देकर मामला भी दर्ज करया था. लेकिन यह मामला कम होने की जगह लगातार बढ़ते जा रहा है.

'' मेरी पत्नी इसकी लिखित शिकायत थाने में देने जा रही थी. लेकिन उसके साथ गाली गलौज कर उसे रोक दिया गया, वह डर से थाने नहीं जा सकी. परमानंद यादव चेन्नई में मजदूरी का काम करता है. उसका इतनी जल्दी यहां आना संभव नहीं था वरना वह खुद शादी को रोक देता.'' -लड़की के चाचा

'' लड़की की उम्र जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार 19 वर्ष हो गयी है. और सभी लोगों को जानकारी देने के बाद यह शादी की गई. उसके चाचा उसकी शादी अपने एक रिश्तेदार से करना चाहते थे इसीलिए विरोध कर रहे हैं. लड़की को रुपए लेकर नहीं बेचा गया है.'' -लड़की की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.