ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - बांका समाचार

बिहार में विधानसभा चुनवा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिले में चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर जारी है. वहीं गुरुवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई.

sector officers were given training
अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:59 AM IST

बांका: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर जारी है. गुरुवार को मास्टर ट्रेनर ने कटोरिया विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया.

अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का दौर जारी है. वहीं जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई. सेक्टर पदाधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद आदि लोगों को ट्रेनिंग दी गई.

ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की दी गई जानकरी
मास्टर ट्रेनर तुलसी कुमार ने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रूट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क काम करेगा. कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से कराना है. कोरोना महामारी के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना चुनौती भरा है. इसके लिए पूरी सजगता और सतर्कता के साथ चुनाव संपन्न कराना है. पोलिंग ऑफिसर्स को फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, ग्लब्स की व्यवस्था कर सभी मतदानकर्मी को मुहैया कराना है, जिससे सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.

चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण
डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. कोरोना महामारी के बीच होने वाले चुनाव में सुरक्षित रहकर संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण बारी-बारी से दिया जा रहा है. इससे विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. इस बार का चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इसके लिए सभी अधिकारी को बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभानी होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, सुजित कुमार और संतोष कुमार रजक शामिल रहें.

बांका: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर जारी है. गुरुवार को मास्टर ट्रेनर ने कटोरिया विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया.

अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का दौर जारी है. वहीं जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई. सेक्टर पदाधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद आदि लोगों को ट्रेनिंग दी गई.

ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की दी गई जानकरी
मास्टर ट्रेनर तुलसी कुमार ने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रूट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क काम करेगा. कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से कराना है. कोरोना महामारी के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना चुनौती भरा है. इसके लिए पूरी सजगता और सतर्कता के साथ चुनाव संपन्न कराना है. पोलिंग ऑफिसर्स को फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, ग्लब्स की व्यवस्था कर सभी मतदानकर्मी को मुहैया कराना है, जिससे सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.

चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण
डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. कोरोना महामारी के बीच होने वाले चुनाव में सुरक्षित रहकर संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण बारी-बारी से दिया जा रहा है. इससे विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. इस बार का चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इसके लिए सभी अधिकारी को बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभानी होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, सुजित कुमार और संतोष कुमार रजक शामिल रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.