बांका: जिले में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कटोरिया पुलिस और सूईया एसएसबी के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस क्रम में बाघमारी, बड़वासनी, घघरीजोर, कुम्हरातरी आदि गांव में पुलिस टीम ने जगह-जगह रुक कर सर्च अभियान चलाया.
पुलिस और अर्धसैनिक बल उपस्थित
इस जांच अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ता ने मार्ग में पड़ने वाले सभी पुल-पुलियों की भी जांच की. इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल साथ-साथ थे. इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार और एसएसबी के जवान काफी संख्या में आधुनिक हथियारों और एंटी लैंडमाइन वाहन के साथ शामिल थे.
थानेदारों को दिया गया टास्क
एसडीपीओ ने बताया कि नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थानेदारों को प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सूचना संकलन करने का टास्क दिया गया है.