ETV Bharat / state

बांका: 16 पंचायतों में योजनाओं की जांच, डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट

जांच टीम ने कटोरिया प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में योजनाओं की जांच की. जांच टीम ने बताया कि रिपोर्ट जिले के वरीय अध

panchayats
निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:05 PM IST

बांका (कटोरिया): डीएम सुहर्ष भगत द्वारा गठित पंचायत वार जांच टीमों ने कटोरिया प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में एक साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच और अनुश्रवण किया. जिसका मुख्य उद्देश्य धरातल पर पारदर्शी तरीका से योजनाओं का क्रियान्वयन, उसकी गुणवत्ता और आमजनों तक समय इसका लाभ पहुंचाना है.

योजनाओं का हुआ भौतिक सत्यापन
अधिकारियों की टीम ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल-जल, हर गली पक्की नाली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस काउंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच किया. पदाधिकारियों की टीम के साथ कनीय अभियंताओं की टीम भी सहयोगी के रुप में शामिल किए गए थे.

कठौन में भी हुई गहन जांच
प्रखंड के कठौन पंचायत में वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने विभिन्न योजनाओं की जांच की. इस टीम में चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर, कनीय अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल थे. जांच के क्रम में वार्ड नंबर एक और दो तेलंगवा गांव में पीएचईडी द्वारा निर्मित नल जल योजना से अब तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पायी थी. जबकि, वार्ड नंबर चार ग्राम कठौन और वार्ड नंबर 12 ग्राम सुपाहा में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित नल जल योजना काफी संतोषजनक स्थिति में मिला.

पीडीएस दुकानों की भी हुई जांच
अधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली योजना की जांच करते हुए गढ़ना गांव में भुवनेश्वर रविदास व दर्वेपट्टी में राजकुमार सहाय की दुकानों की जांच की. इस क्रम में कई उपभोक्ताओं से वितरण संबंधी जानकारी भी ली. कठौन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गढ़ना-टू व सुपाहा केंद्र भी अधिकारियों की टीम पहुंची. कठौन पंचायत में पीसीसी कार्य की अधिकारियों ने काफी सराहना भी की.

बेलौनी जोर पर चेकडैम देख प्रभावित हुई टीम
ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में बेलौनी जोर पर मनरेगा योजना से निर्मित चेकडैम को देख जांच टीम काफी प्रभावित हुई. जांच टीम के नेतृत्व कर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने वार्ड नंबर एक, तीन, चार और आठ में पीसीसी कार्य की गुणवत्ता की जांच की. जबकि, बेलौनी रोड में मनरेगा से हुए वृक्षारोपण कार्य भी देखा.

पंचायत की नल-जल योजना संतोषप्रद
कटोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10 व 12 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित नल जल योजना से ग्रामीणों को मिल रही पर्याप्त व नियमित शुद्ध पेयजल को देख अधिकारियों ने काफी प्रशंसा की. वहीं बेलौनी व कुरावा में पीएचइडी के नल जल कार्य में त्रुटि भी मिली. जांच टीम ने बेलौनी आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया.

बांका (कटोरिया): डीएम सुहर्ष भगत द्वारा गठित पंचायत वार जांच टीमों ने कटोरिया प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में एक साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच और अनुश्रवण किया. जिसका मुख्य उद्देश्य धरातल पर पारदर्शी तरीका से योजनाओं का क्रियान्वयन, उसकी गुणवत्ता और आमजनों तक समय इसका लाभ पहुंचाना है.

योजनाओं का हुआ भौतिक सत्यापन
अधिकारियों की टीम ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल-जल, हर गली पक्की नाली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस काउंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच किया. पदाधिकारियों की टीम के साथ कनीय अभियंताओं की टीम भी सहयोगी के रुप में शामिल किए गए थे.

कठौन में भी हुई गहन जांच
प्रखंड के कठौन पंचायत में वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने विभिन्न योजनाओं की जांच की. इस टीम में चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर, कनीय अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल थे. जांच के क्रम में वार्ड नंबर एक और दो तेलंगवा गांव में पीएचईडी द्वारा निर्मित नल जल योजना से अब तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पायी थी. जबकि, वार्ड नंबर चार ग्राम कठौन और वार्ड नंबर 12 ग्राम सुपाहा में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित नल जल योजना काफी संतोषजनक स्थिति में मिला.

पीडीएस दुकानों की भी हुई जांच
अधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली योजना की जांच करते हुए गढ़ना गांव में भुवनेश्वर रविदास व दर्वेपट्टी में राजकुमार सहाय की दुकानों की जांच की. इस क्रम में कई उपभोक्ताओं से वितरण संबंधी जानकारी भी ली. कठौन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गढ़ना-टू व सुपाहा केंद्र भी अधिकारियों की टीम पहुंची. कठौन पंचायत में पीसीसी कार्य की अधिकारियों ने काफी सराहना भी की.

बेलौनी जोर पर चेकडैम देख प्रभावित हुई टीम
ग्राम पंचायत कटोरिया अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में बेलौनी जोर पर मनरेगा योजना से निर्मित चेकडैम को देख जांच टीम काफी प्रभावित हुई. जांच टीम के नेतृत्व कर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने वार्ड नंबर एक, तीन, चार और आठ में पीसीसी कार्य की गुणवत्ता की जांच की. जबकि, बेलौनी रोड में मनरेगा से हुए वृक्षारोपण कार्य भी देखा.

पंचायत की नल-जल योजना संतोषप्रद
कटोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10 व 12 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा निर्मित नल जल योजना से ग्रामीणों को मिल रही पर्याप्त व नियमित शुद्ध पेयजल को देख अधिकारियों ने काफी प्रशंसा की. वहीं बेलौनी व कुरावा में पीएचइडी के नल जल कार्य में त्रुटि भी मिली. जांच टीम ने बेलौनी आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.