ETV Bharat / state

बांका में 4 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 180 - अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह

कोरोना पॉजिटिव को लकड़ीकोला के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कराया जा रहा है. 4 कोरोना पॉजिटिव में से दो स्थानीय है जबकि दो अन्य की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं, रविवार को 28 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं.

banka
बांका सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:31 PM IST

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भी चार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई है. वहीं, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 5 नए कोरोना केस सामने आया है. इसमें दो स्थानीय हैं जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में दो सदर प्रखंड बांका के रहने वाले हैं. जबकि एक चांदन और एक फुल्लीडुमर का है. सदर प्रखंड में दो पॉजिटिव में एक 30 वर्षीय युवक और दूसरा 39 वर्षीय व्यक्ति है. वहीं, दो अन्य कोरोना मरीज में 22 वर्षीय और 19 वर्षीय युवक है. जबकि शनिवार को भी बाराहाट के 30 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. चांदन और बाराहाट के मरीज स्थानीय हैं. दोनों पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. जबकि बांका और फुल्लीडुमर के मरीज का ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है.

banka
बांका सदर अस्पताल

कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे पॉजिटिव केस
बांका सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ी कॉलेज के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में पॉजिटिव केस प्रवासी मजदूरों में थे. लेकिन अब कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सदर अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक पिछले चार दिनों में पॉजिटिव मरीज स्थानीय है. हालांकि, रविवार को 28 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देर शाम तक सभी को उनके घरों तक छोड़ दिया जाएगा. बता दें कि जिले में अब तक 130 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भी चार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई है. वहीं, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 5 नए कोरोना केस सामने आया है. इसमें दो स्थानीय हैं जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में दो सदर प्रखंड बांका के रहने वाले हैं. जबकि एक चांदन और एक फुल्लीडुमर का है. सदर प्रखंड में दो पॉजिटिव में एक 30 वर्षीय युवक और दूसरा 39 वर्षीय व्यक्ति है. वहीं, दो अन्य कोरोना मरीज में 22 वर्षीय और 19 वर्षीय युवक है. जबकि शनिवार को भी बाराहाट के 30 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. चांदन और बाराहाट के मरीज स्थानीय हैं. दोनों पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. जबकि बांका और फुल्लीडुमर के मरीज का ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है.

banka
बांका सदर अस्पताल

कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे पॉजिटिव केस
बांका सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ी कॉलेज के इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में पॉजिटिव केस प्रवासी मजदूरों में थे. लेकिन अब कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सदर अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक पिछले चार दिनों में पॉजिटिव मरीज स्थानीय है. हालांकि, रविवार को 28 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देर शाम तक सभी को उनके घरों तक छोड़ दिया जाएगा. बता दें कि जिले में अब तक 130 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.