ETV Bharat / state

बांकाः 13 कार्टून शराब के साथ 3 गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:41 AM IST

पंजवारा थाने में एक कार से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने कार के साथ चालक और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

बांका
बांका

बांका(पंजवारा): जिले की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने कार के साथ चालक और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पंजवारा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा से कार के माध्यम से शराब की खेप पंजवारा के रास्ते गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास वाहन जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में एक कार की जांच के दौरान शराब बरादम हुई.

बांका
पुलिस की गिरफ्त में कार चालक और तस्कर

थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी शशि यादव और तेतरिया किशनपुर गांव निवासी सुरेश यादव यादव शामिल हैं. जबकि कार ड्राइवर की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी कालीचरण यादव के रूप में हुई है.

बांका
इसी कार से हो रही थी शराब की तस्करी

नहीं थम रहा शराब का कारोबार
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार के लाख प्रयास के बाद भी इसके अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.

बांका(पंजवारा): जिले की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने कार के साथ चालक और दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पंजवारा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा से कार के माध्यम से शराब की खेप पंजवारा के रास्ते गुजरने वाली है. जिसके बाद पुलिस थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास वाहन जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में एक कार की जांच के दौरान शराब बरादम हुई.

बांका
पुलिस की गिरफ्त में कार चालक और तस्कर

थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी शशि यादव और तेतरिया किशनपुर गांव निवासी सुरेश यादव यादव शामिल हैं. जबकि कार ड्राइवर की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी कालीचरण यादव के रूप में हुई है.

बांका
इसी कार से हो रही थी शराब की तस्करी

नहीं थम रहा शराब का कारोबार
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार के लाख प्रयास के बाद भी इसके अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.