अररिया: फारबिसगंज पुलिस ( Forbesganj Police ) ने करीब एक माह पूर्व हुए एक विवाहिता ( Married Woman ) की गला रेत कर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या का मामला दरसअसल ऑनर किलिंग ( Owner Killing ) का है. पुलिस ने इस हत्या में मृतका के सौतेले पुत्र ( Step Son ) सहित अन्य अपराधियोंं को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- प्यार में पागल थी मां, बेटी ने देख लिया तो उसे मार डाला, फिर नदी में फेंक दिया शव
ऑनर किलिंग का मामला प्रखंड क्षेत्र के अमहारा पंचायत खैरखा वार्ड संख्या 9 की घटना है. आदर्श थाना में शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को उक्त पंचायत में जितेंद्र कुमार मंडल की पत्नी की हत्या उसी के घर में कर दी गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा था.
वहीं, इस मामले में मृतका के पिता के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें मृतका के पति जितेंद्र को आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने भी प्रथमदृष्टया पति द्वारा हत्या के शक में पति को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया था. किंतु स्थानीय ग्रामीणों एवं घटनास्थल के निरीक्षण व अनुसंधान से पुलिस द्वारा उक्त केस की जांच की जा रही थी, जिसके तहत हत्या में नया मोड़ आया और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें- मर्डर केस में 8 साल से फरार IPS अधिकारी पर एक्शन, 7 दिन के अंदर अरशद जमा हाजिर हों
'सौतेले पुत्र ने बताया कि यह हत्या जमीन एवं रुपये के लिये किया गया था. जमीन की लालच में सौतेले पुत्र ने छह माह पूर्व ही हत्या की साजिश रची थी. जिसके तहत आरोपी पुत्र प्रकाश कुमार, ( 24 ) शशिभूषण कुमार ( 21 ), दोनों ने इसके लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी' : रामपुकार सिंह, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या
हत्या मृतका के सौतेले पुत्रों के द्वारा एक साजिश के तहत की गई थी. हत्या के लिये तत्काल 46 हजार रुपया एवं चार हजार रुपया खर्च के लिये दिया गया था और हत्या के बाद बकाया राशि देने की बात कही गई थी. इस हत्या में अखिलेश मंडल भगकोहलिया वार्ड संख्या 2 एवं फूल कुमार मण्डल मधुबनी वार्ड संख्या 8 एवं अन्य अपराधी शामिल था. डीएसपी ने बताया कि हिरासत में लिये गए अपराधियों पर स्पीड ट्रायल चलाया जाएगा. साथ ही न्यायालय के समक्ष मृतका के पति जितेंद्र मण्डल, जो निर्दोष है उसकी रिहाई की अर्जी लगाई जाएगी.