ETV Bharat / state

अररिया: मुहर्रम को लेकर पुलिस की शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक - Araria Police

वक्फ बोर्ड ने बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम के त्योहार को नहीं मानने का निर्णय लिया गया है.

Araria
मुहर्रम को लेकर पुलिस ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की आयोजित
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:03 PM IST

अररिया: मुहर्रम के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर थाना क्षेत्र के मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड पार्षद के साथ सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष प्रदेश में मुहर्रम के दिन किसी भी प्रकार का कोई ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील
वहीं, बैठक एसएचओ सुनील कुमार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील को पढ़ा, जिसमें वक्फ बोर्ड ने बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम के त्योहार को नहीं मानने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अपील में लोगों से गुजारिश की गई है कि मुहर्रम में ताजिया, सिपर के साथ ही जुलूस ना निकले और भीड़ को भी इकट्ठा ना करें.

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर
शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ शैलेस चंद्र दिवाकर के साथ एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने भी वक्फ बोर्ड की इस अपील पर अमल करने की बात कहीं. एसडीपीओ ने कहा कि जिस तरह से हर वर्ष 107 की कार्यवाई की जाती थी, उसमें भी इस बार नरमी बरती जाएगी और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही त्योहार को मनाये.

अररिया: मुहर्रम के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर थाना क्षेत्र के मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड पार्षद के साथ सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष प्रदेश में मुहर्रम के दिन किसी भी प्रकार का कोई ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील
वहीं, बैठक एसएचओ सुनील कुमार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील को पढ़ा, जिसमें वक्फ बोर्ड ने बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम के त्योहार को नहीं मानने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अपील में लोगों से गुजारिश की गई है कि मुहर्रम में ताजिया, सिपर के साथ ही जुलूस ना निकले और भीड़ को भी इकट्ठा ना करें.

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर
शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ शैलेस चंद्र दिवाकर के साथ एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने भी वक्फ बोर्ड की इस अपील पर अमल करने की बात कहीं. एसडीपीओ ने कहा कि जिस तरह से हर वर्ष 107 की कार्यवाई की जाती थी, उसमें भी इस बार नरमी बरती जाएगी और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही त्योहार को मनाये.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.