अररियाः ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने को कहा. उन्होंने सौहर्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की.
जिले में शांतिपूर्ण माहौल में ईद को संपन्न कराने को लेकर पुलिस भरसक प्रयास में जुटी है. इसको लेकर सभी थानों में पुलिस और आम लोगों के बीच शांति समिति की बैठक की जा रही है. उसी को लेकर अररिया आदर्श नगर थाना के प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस ने शांति समिति की बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि शहर में त्योहार के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराई जाएगी.
नगर परिषद के पार्षदों ने भी आश्वासन दिलाया कि शहर के सभी गली मोहल्लों को साफ-सुथरा कराया जाएगा. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि ईद के दिन सभी नमाज गाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे साथ-साथ आने-जाने वाले को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वाहनों के लिए भी कतार बद्ध पार्किंग की जाएगी और पूरे शहर में शांति व्यवस्था रखने के लिए पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी.