अररियाः जिले के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 180 पर एक 70 साल की महिला वोटिंग करने पहुंची. यहां इस बार ऐसे भी मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करने आएं हैं. बारिश के बावजूद यहां मतदाताओं में काफी उत्साह है.
जिले में बारिश के दौरान भी मतदाता वोट देने पहुंच रहे हैं. पहली बार वोट देने आए युवा मतदाताओं ने कहा कि हम लोग चाहेंगे कि ज़्यादा से ज़्यादा की संख्या में लोग आकर मत करें. ताकि इसकी अहमियत नेताओं को समझ में आए. युवाओं ने कहा कि वोट हमारा अहम अधिकार है. बारिश हो या जो भी वोट करने तो पहुंचना ही चाहिए.
युवाओं का क्या है कहना
युवाओं ने कहा कि हमलोग ऐसे उम्मीदवार को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं, जो जिले के साथ ही देश के विकास की भी सोचे. साथ ही देश की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. महिलाओं का कहना है कि ऐसा नेता चुनकर आएं जो महिलाओं को सुरक्षा दें और जिले में विकास का काम करे. लोगों ने कहा इस बार सुरक्षा व्यवस्था का भी अच्छा इंतजाम किया गया है.