अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लगातार पार्टी संगठन का विस्तार करने में जुटी है. इसी को लेकर एआईएमआईएम के जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर नरपतगंज के पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभाष चंद्र झा ने भी एआईएमआईएम का दामन थामा. वहीं, पूर्व जिप सदस्य के साथ उनके दर्जनों समर्थकों ने भी पार्टी का दामन थामा.
इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य प्रभाष चंद्र झा ने कहा कि मैं काफी दिनों से सक्रिय राजनीति में कार्यरत हूं, लेकिन किसी पार्टी ने गरीब असहाय की आवाज नहीं उठाई. सिर्फ जाती के आधार पर राजनिति की है. खासकर सवर्णों को राजनीतिक पार्टियां सिर्फ आश्वासन देती रही है. इसलिए ये तबका शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है. इस जाती के लोगों को कोई आरक्षण नहीं मिला है. इसलिए मैंने काफी अध्यन कर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की है.
पार्टी के आलाकमान से हूं प्रभावित- प्रभाष चंद्र झा
पूर्व जिप सदस्य प्रभाष चंद्र झा ने इसके अलावा बताया कि मैं पार्टी के आलाकमान असदुद्दीन ओवैसी के कार्य कलापों से काफी प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने सभी धर्म, जाती और गरीब लोगों की आवाज हमेशा बुलंद की है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अन्य पार्टियां परेशान हैं. इसलिए उन्हें हमेशा बदनाम करने की कोशिश की जाती है.
'प्रभाष चंद्र झा की मौजूदगी से पार्टी को मिलेगा बल'
इसके साथ ही एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष राशिद अनवर ने बताया कि प्रभाष चंद्र झा के पार्टी में शामिल होने से काफी बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रभाष चंद्र झा एक सुलझे हुए राजनीतिक व्यक्ति हैं. नरपतगंज के इलाके में आज भी दलित और महादलितों की स्थिती बेहतर नहीं है. उनकी स्थिती को सुधार कर हमारे नेता उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का हरसंभव प्रयास करेंगे.