पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि दिल्ली के बाद इन्वेस्टर मीट कोलकाता मुंबई अहमदाबाद के साथ-साथ दुबई में भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें बिहार आकर उद्योगपतियों को उद्योग लगाने का अपील हम करेंगे. हमें आशा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अगुवाई में बिहार में उद्योग लगाने का काम जो हम कर रहे हैं. उसमें बड़ी संख्या में उद्योगपतिय इन्वेस्ट करके यहां उद्योग लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ
'इथेनॉल उद्योग को लेकर जिस तरह के राजद के लोग बयान बाजी कर रहे हैं. वो गलत है. राजद के नेताओं ने यह भी कहा है कि यह इथेनॉल में शराब होता है. ऐसा कुछ नहीं है. इससे बिहार के किसानों की आय दोगुनी होगी. क्योंकि जो मक्का किसान कम दाम में बेच देते थे. अब उसी मक्का से इथेनॉल बनेगा और इथेनॉल बनाने वाली कंपनी उन्हें अच्छा खासा मूल्य देकर उनसे खरीदेगी.' - शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
इथेनॉल उत्पदान से किसानों को मिलेगा लाभ: शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि कल दिल्ली में व्यापारियों के साथ हमने मीटिंग किया है. और कई इन्वेस्टर ऐसे हैं जो बिहार में उद्योग लगाने की इच्छा जताए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान के मामले पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम लोग भी मदरसा में पढ़ाई की है. शुरू से ही मदरसों में पढ़ाई करते थे और राष्ट्रगान होता था. आज राष्ट्रगान की बात आ रही थी वह कोई बड़ी बात नहीं है. मदरसे में राष्ट्रगान शुरू से ही होता रहा है.
'जम्मू कश्मीर में होगा आंतक का खात्मा': जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हुई हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अब पूरी तरह से खत्म होने वाला है. जो बचा हुआ है, वह कहीं न कहीं इस तरह के जघन्य अपराध कर रहे हैं. लेकिन सरकार सख्ती से वैसे आतंकवादी से निपटने के लिए तैयार है. अब वहां आतंक का खात्मा हो कर रहेगा.
बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022: गौरतलब है कि बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली में 12 मई से बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के होटल ताज मान सिंह में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने किया. बिहार इन्वेस्टर्स मीट में देश के कई बड़े निवेशक शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP