पटना: राज्य के सभी जिलों में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2021) के मौके पर कोरोना टीका (Corona Vaccination In Patna) लेने पर जोर दिया गया है. सरकार की यह पहल है कि जितने भी श्रद्धालु दशहरा मेला घूमने के लिए निकलेंगे, वह पूजा पंडाल के पास में ही वैक्सीनेशन भी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दरभंगा एम्स के मॉडल वाला दुर्गा पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, देखने लोगों की जुट रही भीड़
राजधानी पटना के 10 पूजा पंडालों को चिन्हित कर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. लेकिन इस बार लोग काफी जागरूक हैं. कम संख्या में ही दशहरा में घूमने के लिए निकल रहे हैं, जिसका नतीजा यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 9:00 बजे से लेकर के शाम 4:00 बजे तक 40 से 50 से वैक्सीनेशन लग पा रहा है.
यह भी पढ़ें- बच्चों को नहीं लगेगा इंजेक्शन से डर! देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर है तैयार
राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा सप्तमी के दिन से इसकी शुरुआत की गई है. पटना के दो पूजा पंडाल बोरिंग रोड और डाक बंगला चौराहे पर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा है. बाकी आठ जगहों पर सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 तक ही व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें- DCGI स्वीकृति मिलने के बाद बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की अपील, अभिभावकों के मन का डर होगा खत्म
सरकार को उम्मीद थी कि यहां लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए काफी संख्या में पहुंचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सभी सेंटरों पर दिन भर में 20 से 50 की संख्या में ही लोग पहुंच रहे हैं. सरकार ने डाक बंगला और बोरिंग रोड चौराहा को विशेष तौर पर चिन्हित किया था. यहां पर अमूमन भव्य माता की प्रतिमा और भव्य पूजा पंडाल बनता है जिसके कारण लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इस बार नवरात्र में काफी कम संख्या में लोग घूमने के लिए निकल रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि सेंटर पर कम वैक्सीनेशन हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें- दर्शन के साथ टीका: पटना में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे लोग
ईटीवी भारत की टीम ने उन पूजा पंडालों में बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया जहां टीकाकरण का काम किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 12 तारीख से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है. डाकबंगला चौराहा पूजा पंडाल में बने वैक्सीन सेंटर पर 12 तारीख को 46 लोगों ने कोविड टीका लिया था. वहीं 13 तारीख को 39 लोगों ने टीका लिया है और गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं कराया था. वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारी शशि कुमार का कहना है कि कृष्णापुरी पूजा पंडाल के पास में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कमोवेश ऐसे ही हालात देखने को मिले.
पटना के पूजा पंडालों के पास भी लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर उत्सुकता नहीं दिख रही है. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठे कर्मचारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उनका कहना है कि लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लेकिन सवाल तो यही खड़ा हो रहा है की सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक और कहीं सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वैक्सीनेशन की व्यवस्था है पर आंकड़ा किसी सेंटर पर भी 50 पार नहीं कर पाया है.
वहीं एक अन्य कर्मचारी रवि कुमार ने बताया कि 12 तारीख को 21 लोगों को कोविड का टीका दिया गया है. 13 तारीख को 11 लोगों ने कोविड टीका लिया है. नवमी के दिन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक मात्र 3 लोगों ने टीकाकरण कराया है.
हालांकि हमने कई लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकरके लोगों में जागरूकता आई है. शहरी क्षेत्र से लेकर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग टीका लेने के लिए आगे आ रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने पूजा पंडालों के पास में वैक्सीनेशन सेंटर इस मकसद से बनाया था कि जो भी श्रद्धालु माता की पूजा करने पहुंचेंगे, उनके लिए एक पंथ दो काम हो जाएंगे.