पटना: 85 दिनों के बाद जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए गांधी मैदान को खोल दिया है. अब यहां आम लोग सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत संवाददाता ने यहां पहुंचे लोगों से उनकी राय ली.
बीजेपी सांसद पहुंचे गांधी मैदान
गांधी मैदान के खुलते ही पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव अपने समर्थकों के साथ यहां मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां आकर बहुत ज्यादा सुखद अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं कि मैं कितना खुश हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान यहां के लोगों के लिए एक लाइफ लाइन है, इसके बिना जीना अधूरा है.
लंबे समय के लिए बंद हुआ था गांधी मैदान
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरी उम्र लगभग 60 से पार हो चुकी है. अपने जीवन में कभी भी मैंने इतने लंबे समय तक के लिए गांधी मैदान को बंद होते नहीं देखा है. हालांकि 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन जब झंड्डोतोलन होता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे बंद रखा जाता है. उसके बाद फिर आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाता है.
आम लोगों ने भी जताई खुशी
वहीं, आम लोगों के बीच भी गांधी मैदान के खोलने की खुशी देखी जा रही है. भारी संख्या में लोग यहां मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे. लोगों ने बताया कि घरों में रहकर मानो कैदी जैसा महसूस होता था, लेकिन जब आज गांधी मैदान खोल दिया गया है तो हम लोग अपने आप को आजाद महसूस कर रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण फैले नहीं इसका भी ध्यान रख रहे हैं. लोगों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं. इसके खुलने से ज्यादा खुशी मिल रही है.
तैयार की गई गाइडलाइंस
इधर, जिला प्रशासन की तरफ से भी गांधी मैदान की देख रेख की जा रही है. इस बारे में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक गाइडलाइंस तैयान की गई है, जिसका पालन यहां आने वाले सभी लोगों को करना है. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान के मुख्य गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी बताया जा रहा है.