ETV Bharat / city

पटना: जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने गोला रोड किया जाम, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी - नगर परिषद

पूरे इलाके में जलजमाव से सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गोला रोड के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गोला रोड में सड़क जाम
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:55 PM IST

पटना: जिले में बारिश ने लोगों में तबाही मचा दी है. हर जगह घुटने भर पानी जमा होने से अब सड़कों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जलजमाव से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने गोला रोड को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा.

दरअसल, पूरे इलाके में पानी होने से लोगों का गुस्सा सरकार के पर फूट पड़ा. गोला रोड के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान स्थानीय निवासी ने कहा कि यह सब सरकार और नगर परिषद की लापरवाही के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश समस्या नहीं है, उससे निपटने का हमारे पास संसाधन होना चाहिए.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला
कई स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार होने के बावजूद हमें इस तरह की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:- https://etvbharat.page.link/fASy5

पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को काफी समझाईश के बाद शांत कराया. हालांकि इसके बाद भी लोग जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अब तक 42 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में लगातार बारिश के कारण लगभग पूरा पटना डूब चुका है. कंकरबाग, पटना जंक्शन, गोला रोड जैसे कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. हर जगह 4-5 फुट तक पानी जमा है लोग इससे परेशान हैं. पानी की आफत से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना: जिले में बारिश ने लोगों में तबाही मचा दी है. हर जगह घुटने भर पानी जमा होने से अब सड़कों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जलजमाव से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने गोला रोड को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा.

दरअसल, पूरे इलाके में पानी होने से लोगों का गुस्सा सरकार के पर फूट पड़ा. गोला रोड के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान स्थानीय निवासी ने कहा कि यह सब सरकार और नगर परिषद की लापरवाही के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश समस्या नहीं है, उससे निपटने का हमारे पास संसाधन होना चाहिए.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला
कई स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार होने के बावजूद हमें इस तरह की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:- https://etvbharat.page.link/fASy5

पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को काफी समझाईश के बाद शांत कराया. हालांकि इसके बाद भी लोग जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अब तक 42 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में लगातार बारिश के कारण लगभग पूरा पटना डूब चुका है. कंकरबाग, पटना जंक्शन, गोला रोड जैसे कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. हर जगह 4-5 फुट तक पानी जमा है लोग इससे परेशान हैं. पानी की आफत से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

Intro:पटना के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न है ।पिछले चार दिनों से घरों में कैद लोगो का गुस्सा अब फूटने लगा है। जलजमाव से परेशान होकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए पटना के गोला रोड को जाम कर दिया है और प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।Body:पटना के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग सहित दानापुर के कई इलाकों में भी लगातार हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पिछले चार दिनों से दानापुर के गोला रोड के कई इलाके जलमग्न है। जलजमाव के कारण लोग घरों में कैद हो कर राह गए है। लोगो को अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने के लिए 4 से 5 फुट पानी मे घुसकर आना जाना पड़ रहा है। भले ही कल से बारिश में कमी आई हैं बावजूद इसके गोला रोड से जल निकासी नही हो रही। ऐसे में लोगो का गुस्सा होना लाजमी है। मंगलवार को गोला रोड के निवासी सड़क पर उतर आए और बेली रोड जाने वाले मार्ग को जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगो ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। साथ ही दानापुर नगर परिषद पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।Conclusion:लोगो का कहना था कि एक तरफ नगर परिषद की लापरवाही की वजह से पूरा गोला रोड जलमग्न हुआ पड़ा है पर दानापुर नगर परिषद जल निकासी के लिए कोई पहल नही कर रही। वही सरकार के नुमाइंदे भी सुस्त पड़ गए है। लोगो का कहना था कि न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की जा रही है और न ही सरकार की तरफ से किसी तरह का राहत ही पहुंचाया जा रहा है। उनका आरोप था कि सरकार सिर्फ राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग में ही राहत के कार्य कर रही है गोला रोड और दानापुर के अन्य इलाको में राहत के कार्य क्यों नही चलाये जा रहे। लोगो द्वारा सड़क जाम करने की वजह से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा । बाद में पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया जा सका। लोगो ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है ।
बाईट - स्थानीय
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.