ETV Bharat / state

थाने पहुंचा.. शान से बोला- "केस के अनुसंधान के लिए आया हूं', पुलिस ने फर्जी दारोगा को पहुंचाया जेल - BHOJPUR FAKE INSPECTOR ARRESTED

बिहार के भोजपुर से एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने पकड़ा है. वह कई जिलों में घूम-घूमकर लोगों को धौंस दिखा मूर्ख बनाता था.

Bhojpur Fake inspector arrested
भोजपुर से फर्जी दारोगा गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 13 hours ago

भोजपुर: जिले के बिहिया थाना की पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट,बैच और टोपी भी बरामद किया है. गिरफ्तार फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह बताया जाता है.

भोजपुर से फर्जी दारोगा गिरफ्तार: वह करीब डेढ़ वर्षो से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में रह रहा था. बताया जाता है कि फर्जी दारोगा बनकर कई जिलों में उसने अपना धौंस जमाया हुआ था. भोजपुर, रोहतास सहित कई जिलों में जाकर अपना धौंस दिखाकर उसने लोगों को मूर्ख बनाया था.

बिहिया थाने की पुलिस को हुआ था शक: इधर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को वह बिहिया थाना में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था. थाना पहुंच उसने कहा कि "मैं केस के अनुसंधान के लिए आया हूं. मुझे कुछ जानकारी चाहिए." जिसके बाद वहां से कुछ देर बाद निकल गया. तभी बिहिया थाना पुलिस को उसपर शंका हुई. जिसके बाद उनके द्वारा इसकी जांच शुरू की गई. जांच उपरांत मालूम हुआ के वह एक फर्जी दरोगा है.

"मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस फौरन वहां गई और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस गिरफ्तार फर्जी दरोगा से पूछताछ कर रही है."- आदित्य कुमार, बिहिया थानाध्यक्ष

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले सामने: ये पहली घटना नहीं जब भोजपुर में फर्जी दारोगा मिला है. इससे पहले भी कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप से बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की वर्दी पहन कर ट्रकों से वसूली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी अनिल कुमार का 46 वर्षीय पुत्र अभिनय कुमार था.

ये भी पढ़ें

Bhagalpur Crime : नहीं बन पाया दारोगा तो पहन ली फर्जी वर्दी.. वसूली करते श्रावणी मेले में पकड़ाया, ऐसे खुली पोल

'शादी करोगी हमसे', फर्जी दारोगा ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव, पोल खुली तो पहुंचा हवालात

भोजपुर: जिले के बिहिया थाना की पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट,बैच और टोपी भी बरामद किया है. गिरफ्तार फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह बताया जाता है.

भोजपुर से फर्जी दारोगा गिरफ्तार: वह करीब डेढ़ वर्षो से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में रह रहा था. बताया जाता है कि फर्जी दारोगा बनकर कई जिलों में उसने अपना धौंस जमाया हुआ था. भोजपुर, रोहतास सहित कई जिलों में जाकर अपना धौंस दिखाकर उसने लोगों को मूर्ख बनाया था.

बिहिया थाने की पुलिस को हुआ था शक: इधर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को वह बिहिया थाना में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था. थाना पहुंच उसने कहा कि "मैं केस के अनुसंधान के लिए आया हूं. मुझे कुछ जानकारी चाहिए." जिसके बाद वहां से कुछ देर बाद निकल गया. तभी बिहिया थाना पुलिस को उसपर शंका हुई. जिसके बाद उनके द्वारा इसकी जांच शुरू की गई. जांच उपरांत मालूम हुआ के वह एक फर्जी दरोगा है.

"मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस फौरन वहां गई और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस गिरफ्तार फर्जी दरोगा से पूछताछ कर रही है."- आदित्य कुमार, बिहिया थानाध्यक्ष

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले सामने: ये पहली घटना नहीं जब भोजपुर में फर्जी दारोगा मिला है. इससे पहले भी कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप से बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की वर्दी पहन कर ट्रकों से वसूली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी अनिल कुमार का 46 वर्षीय पुत्र अभिनय कुमार था.

ये भी पढ़ें

Bhagalpur Crime : नहीं बन पाया दारोगा तो पहन ली फर्जी वर्दी.. वसूली करते श्रावणी मेले में पकड़ाया, ऐसे खुली पोल

'शादी करोगी हमसे', फर्जी दारोगा ने लड़की पर बनाया शादी का दबाव, पोल खुली तो पहुंचा हवालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.