ETV Bharat / state

प्रगति यात्रा : CM नीतीश ने मोतिहारी को दी 201 करोड़ की सौगात, जीविका दीदियों से किया संवाद - NITISH KUMAR PRAGATI YATRA

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में पूर्वी चंपारण में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, 201.12 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी-

Etv Bharat
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 7:28 PM IST

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले चरण की प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले का दौरा किया. यात्रा की शुरुआत केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर गांव से हुई, जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी : मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से केसरिया पहुंचने के बाद सुंदरापुर प्लस टू स्कूल परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन, स्मार्ट क्लास और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान का भी मुआयना किया और बच्चों के साथ संवाद किया.

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी (ETV Bharat)

विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण : इसके बाद सीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तालाब में मछलियां छोड़ी. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से भी बातचीत की और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित 14 विभागों के स्टॉल लगे थे.

सुगौली प्रखंड में सीएम का दौरा और उद्घाटन : केसरिया के बाद, मुख्यमंत्री सुगौली प्रखंड के सुगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, लोक सूचना का अधिकार कार्यालय भवन, जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब और पार्क समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान, सीएम ने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और जीविका भवन में दीदियों द्वारा गाए गए गीतों के साथ उनका स्वागत हुआ.

ETV Bharat
योजनाओं का लोकार्पित करते नीतीश (ETV Bharat)

मोतिहारी में धनौती नदी पर पुल का शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने मोतिहारी पहुंचने के बाद धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया और कचहरी चौक पर नवनिर्मित ओवलब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद, समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में नई योजनाओं की घोषणा की गई और मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 201.12 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी.

ETV Bharat
चेक का वितरण करते नीतीश (ETV Bharat)

मोतिहारी को 200 करोड़ की सौगात : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 62 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी लागत 114.82 करोड़ रुपये थी, और 42 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी लागत 86.30 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, गन्ना उद्योग, पथ निर्माण, पर्यटन, जल संसाधन, शिक्षा और मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग द्वारा कई नई योजनाओं की घोषणा की गई.

ETV Bharat
स्टॉल का निरीक्षण करते सीएम नीतीश (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले चरण की प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले का दौरा किया. यात्रा की शुरुआत केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर गांव से हुई, जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी : मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से केसरिया पहुंचने के बाद सुंदरापुर प्लस टू स्कूल परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन, स्मार्ट क्लास और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान का भी मुआयना किया और बच्चों के साथ संवाद किया.

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी (ETV Bharat)

विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण : इसके बाद सीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तालाब में मछलियां छोड़ी. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से भी बातचीत की और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित 14 विभागों के स्टॉल लगे थे.

सुगौली प्रखंड में सीएम का दौरा और उद्घाटन : केसरिया के बाद, मुख्यमंत्री सुगौली प्रखंड के सुगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, लोक सूचना का अधिकार कार्यालय भवन, जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब और पार्क समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान, सीएम ने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और जीविका भवन में दीदियों द्वारा गाए गए गीतों के साथ उनका स्वागत हुआ.

ETV Bharat
योजनाओं का लोकार्पित करते नीतीश (ETV Bharat)

मोतिहारी में धनौती नदी पर पुल का शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने मोतिहारी पहुंचने के बाद धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया और कचहरी चौक पर नवनिर्मित ओवलब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद, समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में नई योजनाओं की घोषणा की गई और मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 201.12 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी.

ETV Bharat
चेक का वितरण करते नीतीश (ETV Bharat)

मोतिहारी को 200 करोड़ की सौगात : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 62 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी लागत 114.82 करोड़ रुपये थी, और 42 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी लागत 86.30 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, गन्ना उद्योग, पथ निर्माण, पर्यटन, जल संसाधन, शिक्षा और मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग द्वारा कई नई योजनाओं की घोषणा की गई.

ETV Bharat
स्टॉल का निरीक्षण करते सीएम नीतीश (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.