ETV Bharat / city

पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन, पहले दिन दिखाई गई 'तारे जमीन पर' फिल्म - आनंद किशोर ने मेगा स्क्रीन का उदघाटन किया

गांधी मैदान में आनंद किशोर ने मेगा स्क्रीन का उदघाटन किया (Anand Kishor Inaugurates Mega Screen) किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर अन्य कई प्रकार की मूवीज, एजुकेशनल मूवीज, ज्ञानवर्धक मूवीज, मनोरंजक मूवी इसके साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्री इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन,
पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन,
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:37 PM IST

पटना: रविवार को पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन (Inauguration of Outdoor Mega Screen in Patna) किया गया. राजधानी के गांधी मैदान में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत देश के सबसे बड़े आउटडोर मेगा स्क्रीन का नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने शुभारंभ किया. यह मेगा स्क्रीन 75 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊंचा है, जिससे कि 300 मीटर की दूरी पर बैठे लोग भी आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास प्रत्येक शनिवार और रविवार को इस मेगा स्क्रीन पर रोमांचक फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और तेल के कार्यक्रमों का प्रसारण शाम 6:00 बजे से किया जाएगा. मेगा स्क्रीन के उद्घाटन के बाद सबसे पहले 'तारे जमीन पर' फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. वहीं, मेगा स्क्रीन के उद्घाटन के बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि मेगा स्क्रीन पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा और यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क होगी.

देखें रिपोर्ट

आनंद किशोर ने कहा कि यह आयोजन इस प्रकार से किया जाएगा कि यहां पर अन्य कई प्रकार की मूवीज, एजुकेशनल मूवीज, ज्ञानवर्धक मूवीज, मनोरंजक मूवी इसके साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्री इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाएगा. यह 75 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊंचा मेगा स्क्रीन इस प्रकार लगाया गया है कि काफी दूरी पर भी बैठे लोग आसानी से स्क्रीन पर फिल्म देख सके. साउंड सिस्टम भी काफी उम्दा क्वालिटी की है. उन्होंने कहा कि यहां पर समय-समय पर फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा ताकि देश-विदेश की अच्छी मूवी भी लोग यहां पर देख सके.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि विशेष रूप से अगर स्कूली बच्चों द्वारा कोई फिल्म देखने की डिमांड की जाती है या समाज के अन्य वर्गों द्वारा इस प्रकार की कोई डिमांड की जाती है तो उनके लिए स्पेशल शो का भी आयोजन किया जाएगा. वर्तमान समय में यहां पर कुर्सी पर बैठकर मेगा स्क्रीन का लुफ्त उठाने के लिए लगभग 500 से 600 लोगों की बैठने की क्षमता तैयार की गई है और अगर मेगा स्क्रीन के प्रति लोगों का रिस्पांस अधिक आता है तो सीटों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. विभाग का प्रयास है कि गांधी मैदान में लोगों को मनोरंजन की अच्छी सुविधा निशुल्क उपलब्ध हो सके और उसी के तहत इसकी शुरुआत की गई है.

आनंद किशोर ने बताया कि देश विदेशों में जहां भी इस प्रकार की पहल की गई है वहां उस शहर के आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी वह जगह आकर्षण का केंद्र बनता है और पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक अच्छा केंद्र बनता है. उन्होंने बताया कि भविष्य में यह योजना है कि जब भी कोई ज्ञानवर्धक और अन्य प्रकार की मूवीज दिखाई जाएंगी उसकी सूचना लोगों को कम से कम चार-पांच दिन पूर्व दे दिया जाए ताकि लोग उसके लिए अपना शेड्यूल तैयार कर सके. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मेगा स्क्रीन लोगों के लिए एक अच्छा मनोरंजन का और पर्यटन का केंद्र बनेगी.

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल जीतने पर CM नीतीश ने श्रेयसी सिंह को दी बधाई, कहा- देश और राज्य के लिए गर्व का विषय

बताते चलें कि गांधी मैदान का मेगा स्क्रीन इनफ्लेटेबल है. हरसू से पहले उसमें हवा भरकर उसे ट्रस के माध्यम से खड़ा किया जाता है और शो खत्म होते ही स्क्रीन पैक कर दिया जाता है. इस पर्दे का कुल वजन 1200 किलो है. इस परियोजना में कोई भी स्थाई निर्माण नहीं किया गया है ताकि गांधी मैदान का उपयोग अन्य आयोजन जैसे रैली, मेला, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण शिविर आदि करने में परेशानी आए. मेगा स्क्रीन गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के पास बना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: रविवार को पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन (Inauguration of Outdoor Mega Screen in Patna) किया गया. राजधानी के गांधी मैदान में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत देश के सबसे बड़े आउटडोर मेगा स्क्रीन का नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने शुभारंभ किया. यह मेगा स्क्रीन 75 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊंचा है, जिससे कि 300 मीटर की दूरी पर बैठे लोग भी आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास प्रत्येक शनिवार और रविवार को इस मेगा स्क्रीन पर रोमांचक फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और तेल के कार्यक्रमों का प्रसारण शाम 6:00 बजे से किया जाएगा. मेगा स्क्रीन के उद्घाटन के बाद सबसे पहले 'तारे जमीन पर' फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. वहीं, मेगा स्क्रीन के उद्घाटन के बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि मेगा स्क्रीन पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा और यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क होगी.

देखें रिपोर्ट

आनंद किशोर ने कहा कि यह आयोजन इस प्रकार से किया जाएगा कि यहां पर अन्य कई प्रकार की मूवीज, एजुकेशनल मूवीज, ज्ञानवर्धक मूवीज, मनोरंजक मूवी इसके साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्री इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाएगा. यह 75 फीट चौड़ा और 45 फीट ऊंचा मेगा स्क्रीन इस प्रकार लगाया गया है कि काफी दूरी पर भी बैठे लोग आसानी से स्क्रीन पर फिल्म देख सके. साउंड सिस्टम भी काफी उम्दा क्वालिटी की है. उन्होंने कहा कि यहां पर समय-समय पर फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा ताकि देश-विदेश की अच्छी मूवी भी लोग यहां पर देख सके.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि विशेष रूप से अगर स्कूली बच्चों द्वारा कोई फिल्म देखने की डिमांड की जाती है या समाज के अन्य वर्गों द्वारा इस प्रकार की कोई डिमांड की जाती है तो उनके लिए स्पेशल शो का भी आयोजन किया जाएगा. वर्तमान समय में यहां पर कुर्सी पर बैठकर मेगा स्क्रीन का लुफ्त उठाने के लिए लगभग 500 से 600 लोगों की बैठने की क्षमता तैयार की गई है और अगर मेगा स्क्रीन के प्रति लोगों का रिस्पांस अधिक आता है तो सीटों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. विभाग का प्रयास है कि गांधी मैदान में लोगों को मनोरंजन की अच्छी सुविधा निशुल्क उपलब्ध हो सके और उसी के तहत इसकी शुरुआत की गई है.

आनंद किशोर ने बताया कि देश विदेशों में जहां भी इस प्रकार की पहल की गई है वहां उस शहर के आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी वह जगह आकर्षण का केंद्र बनता है और पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक अच्छा केंद्र बनता है. उन्होंने बताया कि भविष्य में यह योजना है कि जब भी कोई ज्ञानवर्धक और अन्य प्रकार की मूवीज दिखाई जाएंगी उसकी सूचना लोगों को कम से कम चार-पांच दिन पूर्व दे दिया जाए ताकि लोग उसके लिए अपना शेड्यूल तैयार कर सके. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मेगा स्क्रीन लोगों के लिए एक अच्छा मनोरंजन का और पर्यटन का केंद्र बनेगी.

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल जीतने पर CM नीतीश ने श्रेयसी सिंह को दी बधाई, कहा- देश और राज्य के लिए गर्व का विषय

बताते चलें कि गांधी मैदान का मेगा स्क्रीन इनफ्लेटेबल है. हरसू से पहले उसमें हवा भरकर उसे ट्रस के माध्यम से खड़ा किया जाता है और शो खत्म होते ही स्क्रीन पैक कर दिया जाता है. इस पर्दे का कुल वजन 1200 किलो है. इस परियोजना में कोई भी स्थाई निर्माण नहीं किया गया है ताकि गांधी मैदान का उपयोग अन्य आयोजन जैसे रैली, मेला, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण शिविर आदि करने में परेशानी आए. मेगा स्क्रीन गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के पास बना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.