पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में देहरी रोहतास के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार (SDPO Sanjay Kumar) के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी (Economic Offenses Unit Raid) की जा रही है. उन पर अवैध बालू खनन एवं गैर कानूनी व्यापार से संबंध रखने के आरोप हैं. उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद छापेमारी की जा रही है.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षकों के नेतृत्व में गठित टीम संजय कुमार के ग्राम बसंतपुर चौगाई थाना मुरार जिला बक्सर स्थित पैतृक आवास एवं सूर्य विहार कॉलोनी आशियाना नगर थाना राजीव नगर मुजफ्फरपुर जिला पटना स्थित आवास पर छापेमारी (EOU raids at sdpo residence in Patna) की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के ठिकानों पर निगरानी की RAID, 5 लाख नकद सहित अकूत संपत्ति बरामद
दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को रोहतास के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार की गैरकानूनी धंधे में भूमिका प्रकाश में आई थी. इसके बाद सत्यापन के क्रम में संजय कुमार द्वारा ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि होने के बाद आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 4/2022 दर्ज कर उनके खिलाफ छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP