नई दिल्ली/पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुझाव दिया है कि राष्ट्रीय स्तर पर घटक दलों में बेहतर तालमेल के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन बिल्कुल मजबूत स्थिति में है. हमारे बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा
चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी स्थिति साफ कर चुके हैं. लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए मजबूत है, जबकि महागठबंधन में बिखराव हो रहा है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया.
इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ
को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग दोहराई
हालांकि दूसरे प्रदेशों में एनडीए में हो रही टूट के सवाल पर चिराग ने कहा कि इससे थोड़ी चिंता तो जरुर उभरी है, इसलिए हमने को-ऑर्डिनेशन कमिटी गठित किये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के सामने भी इस विषय को उठाया. कमिटी बनने से घटक दलों में बेहतर संवाद हो सकेगा और सरकार की बातों को रखा जा सकेगा.