पटना: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी में टूट के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) पर टूट का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और मांझी के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान इसे औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन सियासी हलकों में इसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नड्डा और नीतीश ने लखनऊ में लिखी मुकेश सहनी की स्क्रिप्ट.. एक-दो दिन में दे सकते हैं मंत्री पद से इस्तीफा
मांझी से मिले संजय जायसवाल: शनिवार शाम करीब 6 बजे बीजेपी प्रदेश संजय जायसवाल ने जीतनराम मांझी से मुलाकात की (Sanjay Jaiswal Met Jitan Ram Manjhi) है. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर बातचीत हुई है. साथ ही बोचहां विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने मांझी से समर्थन मांगा है.
बोचहां में बीजेपी को समर्थन: हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की यह मुलाकात राज्य के विकास और अन्य मुद्दों को लेकर हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि हम प्रमुख बोचहां में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करें. साथ ही विधान परिषद चुनाव में भी समर्थन करें.
एनडीए के सभी दल एकजुट: इस दौरान दानिश रिजवान ने एनडीए में एकजुटता का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है. बिहार के विकास के लिए जो भी जरूरी है, उस दिशा में सभी दल मिलकर कदम उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बंगला नंबर-6 की 'गृह'दशा गड़बड़: यहां रहने वाले 3 मंत्री पूरा नहीं कर सके कार्यकाल, मुकेश सहनी पर भी 'ग्रह'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP