पटना: बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही आखिरी मुहर लगने वाली है. इस बीच प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी संभावित उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. सीमांचल में आरजेडी और कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. हालांकि इस बार बीजेपी सीमांचल को लेकर आशान्वित है.
सीमांचल में बीजेपी करेगी बेहतर प्रदर्शन
अररिया से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी दिलीप जयसवाल ने दावा किया है कि जदयू के साथ से इस बार सीमांचल में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. बता दें कि दिलीप जायसवाल बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं. पिछले चुनाव में वे किशनगंज से पार्टी के प्रत्याशी भी रह चुके हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में नहीं खुला था खाता
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, 2014 की मोदी लहर में भी सीमांचल में बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया था. इस बार नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हैं. इन परिस्थितियों में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.