नालंदा: जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है. जिले में कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. यहां कोरोना के मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मामले 4 फीसदी से घटकर 1 फीसदी पर पहुंच गए हैं.
सैंपल कलेक्शन में बढ़ोतरी
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के लिए लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल कलेक्शन में भी पहले की तुलना में काफी बढ़ोतरी की गई है.
'रोजाना 3 हजार सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य'
रोजाना 3 हजार लोगों के सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि पिछले 16 अगस्त को 2 हजार 451 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया था. उनमें 97 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसकी दर करीब 4 फीसद थी. वही 24 अगस्त को 2 हजार 734 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. इसमें मात्र 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसकी दर 1 प्रतिशत से भी नीचे रही.
'सजग और सचेत रहे लोग'
हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट जरूर आ रही है, लेकिन लोगों को अब भी सजग और सचेत रहने की जरूरत है. अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर न निकले. जरूरत पड़ने पर घरों से बाहर निकले तो अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें, ताकि कोरोना के खतरे को धीरे-धीरे खत्म किया जा सके.