दरभंगा: 106 साल पहले स्थापित दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से क्रेज डॉल्बी में धूमधाम के साथ चित्रगुप्त भगवान की पूजा की गई. कायस्थ समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर भगवान चित्रगुप्त की आराधना की. बता दें कि यहां 4 दिनों तक चित्रगुप्त पूजा समारोह मनाया जाएगा.
106 साल से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन
दरभंगा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष पुनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 106 साल से इस स्थान पर हर साल चित्रगुप्त पूजा होती आ रही है. दरभंगा चित्रगुप्त सभा की स्थापना वर्ष 1914 में हुई थी. उसी समय से इस पूजा में शहर के कायस्थ समाज के लोग एकजुट होकर पूजा करते हैं.
4 दिनों तक होती है पूजा
बता दें कि दरभंगा में चित्रगुप्त पूजा का समारोह 4 दिनों तक चलता है. इसमें पूजा के अलावा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं. यहां पर समारोह की शुरूआत सोमवार को हुई थी और भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया जाएगा.