महिला कर रही थी दीपावली की सफाई, एकदम से संदूक से निकला कोबरा - COBRA IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 17, 2024, 3:32 PM IST
कोटा : हर घर में दीपावली की सफाई शुरू हो गई है. हर कोई इन दिनों घरों की साफ-सफाई में लगा है. वहीं, इस बीच कोटा के रानपुर स्थित सत्यनारायण पारेता के घर पर भी सफाई हो रही थी. इसी दौरान लोहे की संदूक से रजाई और गद्दा बाहर निकालते समय अचानक ढाई फीट लंबा बेबी कोबरा बाहर निकल आया. पहले तो बेबी कोबरा ने महिला पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह से महिला ने बेबी कोबरा से दूरी बना ली. ऐसे में वो बाल-बाल बच गई. इसकी सूचना देवेंद्र पारेता ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि बेबी कोबरा को जंगल में छोड़ने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है.