ETV Bharat / bharat

ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या - BSF JAWAN KILLED HIMSELF AT BORDER

भारत-पाक सीमा की भानु सीमा चौकी पर तैनात एक जवान ने आत्महत्या कर ली.

BSF Jawan Kill himself at Border
बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या (Etv Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 12:28 PM IST

जैसलमेर: जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में 173 वीं बटालियन की भानु सीमा चौकी पर तैनात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. शाहगढ़ थाना के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि बीएसएफ जवान पंजाब के होशियारपुर जिले का निवासी कृष्ण कुमार था. साल 2000 में वह सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुआ था और वर्तमान में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. घटना का पता चलने पर साथी जवान तुरंत मौके की तरफ दौड़े. उन्होंने देखा कि कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल है. अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दरअसल ड्यूटी के दौरान गुरुवार दोपहर 44 वर्षीय जवान कृष्ण कुमार ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद की गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: लापता युवक ने की होटल में आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शाहगढ़ थाना के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि जवान के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को जिले के रामगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है. परिजनों को सूचना करवा दी गइ है. उनके जल्द आने की उम्मीद है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. जवान पिछले 24 साल से नौकरी में था, लेकिन कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई. साथी जवानों को किसी पारिवारिक कारणों को लेकर तनावग्रस्त होने की आशंका है.

जैसलमेर: जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में 173 वीं बटालियन की भानु सीमा चौकी पर तैनात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. शाहगढ़ थाना के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि बीएसएफ जवान पंजाब के होशियारपुर जिले का निवासी कृष्ण कुमार था. साल 2000 में वह सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुआ था और वर्तमान में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. घटना का पता चलने पर साथी जवान तुरंत मौके की तरफ दौड़े. उन्होंने देखा कि कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल है. अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दरअसल ड्यूटी के दौरान गुरुवार दोपहर 44 वर्षीय जवान कृष्ण कुमार ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद की गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: लापता युवक ने की होटल में आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शाहगढ़ थाना के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि जवान के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को जिले के रामगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है. परिजनों को सूचना करवा दी गइ है. उनके जल्द आने की उम्मीद है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. जवान पिछले 24 साल से नौकरी में था, लेकिन कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई. साथी जवानों को किसी पारिवारिक कारणों को लेकर तनावग्रस्त होने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.