ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स टीम ने जोधपुर में पकड़ा 1.40 करोड़ का डोडाचूरा - HUGE AMOUNT OF DODA SAWDUST SEIZED

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स टीम ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए 931 किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया है. इसकी कीमत 1.40 करोड़ है.

Huge amount of Doda Sawdust seized
बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जब्त (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 8:50 PM IST

चित्तौड़गढ़: केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 931 किलाे 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए अनुमानित है.

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह बड़ी खेप पकड़ी है. कोटा के नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन पर जोधपुर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. निवारक व आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ब्यूरो की यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर अधीक्षक ने टीम को जोधपुर रवाना किया. जोधपुर के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा और उनकी टीम के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह डोडाचूरा मामाजी महाराज के मंदिर से जब्त किया गया.

पढ़ें: कार से 55 लाख की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

47 बोरों में 931 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा पकड़ा गया है. जोधपुर के भगत की कोठी व थाना लूणी के संयुक्त बल ने लूणी-उनियारा रोड पर फिंच गांव में दबिश दी और डोडाचूरा जब्त किया. इस मामले में एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. अधीक्षक सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की जांच की जा रही है. वहीं अवैध नशीले पदार्थाें के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

चित्तौड़गढ़: केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 931 किलाे 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. पकड़े गए डोडाचूरा की कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए अनुमानित है.

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह बड़ी खेप पकड़ी है. कोटा के नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन पर जोधपुर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. निवारक व आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ब्यूरो की यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर अधीक्षक ने टीम को जोधपुर रवाना किया. जोधपुर के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा और उनकी टीम के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह डोडाचूरा मामाजी महाराज के मंदिर से जब्त किया गया.

पढ़ें: कार से 55 लाख की कीमत का डोडाचूरा पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

47 बोरों में 931 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा पकड़ा गया है. जोधपुर के भगत की कोठी व थाना लूणी के संयुक्त बल ने लूणी-उनियारा रोड पर फिंच गांव में दबिश दी और डोडाचूरा जब्त किया. इस मामले में एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. अधीक्षक सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की जांच की जा रही है. वहीं अवैध नशीले पदार्थाें के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.