उदयपुर: झीलों की नगरी घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक के साथ उदयापोल इलाके में मारपीट का मामला सामने आया है. पर्यटक अपने परिवार के साथ उदयपुर घूमने आया था. वे एक दुकान पर अपनी कार के टायर में हवा भरवा रहे थे कि उसी समय एक युवक के साथ पहले कहासुनी हुई, उसके बाद आरोपी ने उनसे मारपीट की. पर्यटक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
दिल्ली से आए पर्यटक स्नेह कुमार जैन ने बताया कि वे अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ उदयपुर घूमने आए थे. इस दौरान उदयापोल के निकट अपनी कार के टायर में हवा भरवा रहे थे. इस दौरान वह युवक पर्यटक स्नेह से बहस करने लगता है.
जैन ने बताया कि उसने उसे कहा भी कि उसकी कार पंक्चर है.आगे नहीं जा पाएगी. हवा भरते ही हटा लूंगा. इस पर युवक गाली-गलौच पर उतर गया. उसे टोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. यह सब देख वहां मौजूद लोग सामने आए और पर्यटक को बचाने लगे. इस बीच मारपीट करने वाला युवक वहां से भाग निकला. लोगों ने पर्यटक को संभाला और प्राथमिक उपचार दिया. उसके बाद पर्यटक सूरजपोल थाने पहुंचा और मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी.
आरोपी युवक डिटेन: सूरजपोल थाने के ASI चंद्रभान सिंह ने बताया कि जैन की शिकायत दर्ज कर ली गई है. उन्होंने आरोपी की बाइक के नंबर बताए थे. नंबरों के आधार पर आरोपी को डिटेन कर लिया है. आरोपी ने जैन के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए. उनके गाल से खून बहने लगा. आसपास दुकानदारों ने बीच-बचाव किया.