अजमेर: राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स शुरू होने जा रहा है. उर्स में देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में जायरीन रेल से सफर कर अजमेर आते हैं. ऐसे में यात्री बढ़ने और जायरीन की सहूलियत के लिए रेल विभाग ने भी उसे मेले के दौरान पांच जोड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू किया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि काचीगुड़ा अजमेर काचीगुड़ा, हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद, तिरुपति मदार (अजमेर)-तिरुपति और नांदेड़-अजमेर-नांदेड़ और तिरुपति-अजमेर-तिरुपति ट्रेन संचालित की जाएगी.
हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा (पहली ट्रिप) : उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07730, हैदराबाद अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से 3 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को 16:00 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 6:15 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल ट्रेन अजमेर से 20:00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 6:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण में बताया कि मार्ग में यह रेल सेवा सिकंदराबाद, मल्काजगीरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और नसीराबाद स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 20 द्वितीय स्लीपर, दो गार्ड डिब्बे और 2 सेकंड एसी समेत 24 कुल डब्बे होंगे.
काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा (पहली ट्रिप) : उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07732, काचीगुड़ा अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन काचीगुड़ा से शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को 23:00 बजे रवाना होकर रविवार को 14:30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07733, अजमेर काचीगुड़ा उर्स स्पेशल ट्रेन अजमेर से बुधवार 8 जनवरी 2025 को 19:05 बजे रवाना होकर गुरुवार को 10:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा मल्काजगीरी, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद बासर, धर्माबाद, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और नसीराबाद स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में कुल 19 डिब्बे होंगे. इनमें 17 थर्ड एसी और दो पावरकार डिब्बे शामिल रहेंगे.
पढ़ें : मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स मेला, व्यापारी उत्साहित, अच्छे बिजनेस की उम्मीद - AJMER URS
तिरुपति-मदार (अजमेर)-तिरुपति स्पेशल रेल सेवा (पहले ट्रिप) : उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 07119, तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से गुरुवार 2 जनवरी 2025 को 7:00 रवाना होकर शनिवार को 5:15 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07120, मदार (अजमेर)-तिरुपति उर्स मेला स्पेशल ट्रेन गुरुवार 9 जनवरी 2025 को 4:00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 23:00 बजे तिरुपति पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा रेनिगुंटा, कडप्पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्री, गुत्ती, डोन, कनुर्ल सिटी, गदवाल, महबूब नगर, शादनगर, काचीगुड़ा, चर्लपल्ली, काजीपेट, पेड़पल्ली, मचियाल, बेलमपल्ली, सिरपुर, कागजनगर, वॉलर शाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में कुल 22 डिब्बे होंगे. इनमें 8 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 9 द्वितीय स्लीपर और दो साधारण श्रेणी, एक गार्ड और एक पावर कार डिब्बे शामिल होंगे.
तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल रेल सेवा (पहली ट्रिप) : उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07734, तिरुपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन तिरुपति से शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को 10:25 बजे रवाना होकर रविवार 2:00 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07735, अजमेर-तिरुपति उर्स स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को अजमेर से 10 जनवरी 2025 रवाना होकर 16:45 बजे तिरुपति पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लौर, ओउंगुल, चिराला, बापटला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, महबूबाबाद, वरंगल, मनचियार्ल, सिरपुर, कागजनगर, वॉलर शाह, चंद्रपुर, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, तीन साधारण श्रेणी, 6 द्वितीय श्रेणी, एक गार्ड और एक पावर कर डिब्बे शामिल होंगे.
नांदेड़ अजमेर नांदेड़ स्पेशल रेल सेवा (पहली ट्रिप) : उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07187, नांदेड़ अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन नांदेड़ से गुरुवार 2 जनवरी 2025 को 5:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15:15 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार 07188, अजमेर नांदेड़ उर्स मेला स्पेशल ट्रेन अजमेर से गुरुवार 9 जनवरी 2025 को 23:20 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा पूर्णा, परभणी, सेलु, परतुर, झालाना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उन्होंने बताया कि इस रेल सेवा में कुल 24 डिब्बे होंगे. इनमें 14 द्वितीय श्रेणी, 4 थर्ड एसी, 3 साधारण श्रेणी और दो गार्डन के डिब्बे शामिल होंगे.