ETV Bharat / state

हंगामेदार बैठक के बीच नगर निगम उत्तर का 738 करोड़ का बजट पारित - JODHPUR NIGAM NORTH BUDGET

जोधपुर नगर निगम उत्तर में काफी हंगामे के बीच गुरुवार को आखिरी बजट पारित किया गया.

नगर निगम उत्तर की हंगामेदार बैठक
नगर निगम उत्तर की हंगामेदार बैठक (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 1:50 PM IST

जोधपुर : दो दिन पहले स्थगित हुए शहर के नगर निगम उत्तर का बजट गुरुवार को पारित किया गया. बजट बैठक में महापौर कुंती देवड़ा ने 738 करोड़ का बजट पारित किया. इस दौरान भाजपा के पार्षद काली पट्टी बांध कर बैठक में शामिल हुए. दोनों पक्षों में कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ. शहर विधायक अतुल भंसाली ने आज भी बजट को ख्याली आंकड़ों का नहीं बताने की बात कही. बजट में किए गए प्रावधान पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.

कांग्रेस के पार्षदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक द्वेषता के चलते नगर निगम उत्तर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. विधायक की ओर से पट्टों का वितरण नहीं करने की बात पर कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया. महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यह काम बंद हुआ है. इस पर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि हम चाहते है फर्जी पट्टे नहीं बांटने चाहिए. पट्टा वितरण शुरू हो, इसके लिए मैं सरकार से बात करूंगा.

महापौर कुंती देवड़ा
महापौर कुंती देवड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. जोधपुर नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा के बाद कोई महापौर नहीं बनेगा! जानिए क्यों

महापौर ने किया पलटवार : बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए महापौर कुंती देवड़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर निगम उत्तर को साइड लाइन कर दिया गया है. अधिकारियों ने अघोषित रूप से पट्टा वितरण पर रोक लगा दी, जबकि उससे पहले हम 11 हजार पट्टे बांट चुके थे. एक साल से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब तो नगर निगम उत्तर के लिए कोई अधिकारी नहीं है, दक्षिण के अधिकारियों के भरोसे काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिस मुद्दे पर बजट बैठक स्थगित हुई थी, उस पर आयुक्त ने वार्डों में 25-25 लाख के काम करने की निविदा जारी कर दी है.

भाजपाइयों ने किया हंगामा, काली पट्टी बांधी : बजट बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे और उन्होंने दो दिन पहले बैठक स्थगित करने को लोकतंत्र की हत्या बताया. पहले सभी धरना देकर बैठ गए, लेकिन बाद में वापस अपनी सीटों पर चले गए. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. बजट बैठक की समाप्ति के बाद जब महापौर वहां से निकलने लगीं तो महापौर का रास्ता रोककर भी उन्होंने विरोध जताया.

पढे़ं. भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी, कहा -'आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं'

विधायक के आरोप पर हुआ हंगामा : बजट बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि इस बोर्ड में विपक्ष का काम तो खुद कांग्रेस के पार्षद निभा रहे हैं. बजट कॉपी वितरण के बाद आपने बैठक स्थगित कर दी. इसके बाद कांग्रेस के पार्षदों ने जोशी को घेर कर हंगामा किया. कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि वो विधायक हैं, उनको सरकार से पार्षद कोटे को 50 लाख करवाना चाहिए. निगम दोनों ही शहर के हैं तो घोषणा करनी चाहिए. बाद में विधायक अतुल भंसाली ने बीच बचाव किया, लेकिन आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. विधायक जोशी ने कहा कि उनके दरवाजे विकास के लिए खुले हैं.

निगम का अंतिम बजट : जोधपुर नगर निगम उत्तर का यह अंतिम बजट है. इसके बाद नगर निगम का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार ने अगले चुनाव के लिए जोधपुर में एक ही निगम करने की घोषणा कर दी है. इसके तहत 100 वार्ड निर्धारित किए जाएंगे. बता दें कि गहलोत सरकार ने 2020 के चुनाव में जोधपुर नगर निगम को दो हिस्सों में बांट कर नगर निगम उत्तर दक्षिण कर दिया था.

जोधपुर : दो दिन पहले स्थगित हुए शहर के नगर निगम उत्तर का बजट गुरुवार को पारित किया गया. बजट बैठक में महापौर कुंती देवड़ा ने 738 करोड़ का बजट पारित किया. इस दौरान भाजपा के पार्षद काली पट्टी बांध कर बैठक में शामिल हुए. दोनों पक्षों में कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ. शहर विधायक अतुल भंसाली ने आज भी बजट को ख्याली आंकड़ों का नहीं बताने की बात कही. बजट में किए गए प्रावधान पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.

कांग्रेस के पार्षदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक द्वेषता के चलते नगर निगम उत्तर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. विधायक की ओर से पट्टों का वितरण नहीं करने की बात पर कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा किया. महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यह काम बंद हुआ है. इस पर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि हम चाहते है फर्जी पट्टे नहीं बांटने चाहिए. पट्टा वितरण शुरू हो, इसके लिए मैं सरकार से बात करूंगा.

महापौर कुंती देवड़ा
महापौर कुंती देवड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. जोधपुर नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा के बाद कोई महापौर नहीं बनेगा! जानिए क्यों

महापौर ने किया पलटवार : बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए महापौर कुंती देवड़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर निगम उत्तर को साइड लाइन कर दिया गया है. अधिकारियों ने अघोषित रूप से पट्टा वितरण पर रोक लगा दी, जबकि उससे पहले हम 11 हजार पट्टे बांट चुके थे. एक साल से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब तो नगर निगम उत्तर के लिए कोई अधिकारी नहीं है, दक्षिण के अधिकारियों के भरोसे काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिस मुद्दे पर बजट बैठक स्थगित हुई थी, उस पर आयुक्त ने वार्डों में 25-25 लाख के काम करने की निविदा जारी कर दी है.

भाजपाइयों ने किया हंगामा, काली पट्टी बांधी : बजट बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे और उन्होंने दो दिन पहले बैठक स्थगित करने को लोकतंत्र की हत्या बताया. पहले सभी धरना देकर बैठ गए, लेकिन बाद में वापस अपनी सीटों पर चले गए. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. बजट बैठक की समाप्ति के बाद जब महापौर वहां से निकलने लगीं तो महापौर का रास्ता रोककर भी उन्होंने विरोध जताया.

पढे़ं. भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी, कहा -'आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं'

विधायक के आरोप पर हुआ हंगामा : बजट बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि इस बोर्ड में विपक्ष का काम तो खुद कांग्रेस के पार्षद निभा रहे हैं. बजट कॉपी वितरण के बाद आपने बैठक स्थगित कर दी. इसके बाद कांग्रेस के पार्षदों ने जोशी को घेर कर हंगामा किया. कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि वो विधायक हैं, उनको सरकार से पार्षद कोटे को 50 लाख करवाना चाहिए. निगम दोनों ही शहर के हैं तो घोषणा करनी चाहिए. बाद में विधायक अतुल भंसाली ने बीच बचाव किया, लेकिन आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. विधायक जोशी ने कहा कि उनके दरवाजे विकास के लिए खुले हैं.

निगम का अंतिम बजट : जोधपुर नगर निगम उत्तर का यह अंतिम बजट है. इसके बाद नगर निगम का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार ने अगले चुनाव के लिए जोधपुर में एक ही निगम करने की घोषणा कर दी है. इसके तहत 100 वार्ड निर्धारित किए जाएंगे. बता दें कि गहलोत सरकार ने 2020 के चुनाव में जोधपुर नगर निगम को दो हिस्सों में बांट कर नगर निगम उत्तर दक्षिण कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.