लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, फिर बंद हुई अटल टनल, कुल्लू में गिरा तापमान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 1, 2024, 4:01 PM IST
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में अब बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने 3 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर शुक्रवार से जारी है. यहां पर बीते दिनों हुई बर्फबारी से 100 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई थी, प्रशासन ने 30 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया था, लेकिन शुक्रवार से हो रही बर्फबारी के कारण एक बार फिर से सड़कें गाड़ियों के लिए पूरी तरह से बंद हो गई है. इसके साथ कई जगहों पर बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई है. लगातार जारी बर्फबारी के चलते अटल टनल को फिर से वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. मनाली प्रशासन द्वारा टूरिस्ट व्हीकल को सिर्फ सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है, लेकिन अगर ऐसे ही बर्फबारी जारी रही तो इसे भी रोक दिया जाएगा. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा में भी भारी बर्फबारी हो गई है. यहां भी यातायात रोक दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से ऊंचाई वाले इलाकों का रुख करने पर रोक लगाई गई है.